यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की टॉप खबरें: पूर्व सांसद से होगी जिरह, दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी – INA
कैंट थाने के गैंगस्टर एक्ट के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपर जिला जज (त्रयोदश) की अदालत में पेश हुए। नदेसर गोली कांड के वादी धनंजय सिंह से बतौर गवाह जिरह हुई। कोर्ट ने बाकी जिरह के लिए 24 अक्तूबर की तिथि नियत की है।
4 अक्तूबर 2002 को जौनपुर के पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह कुछ साथियों के साथ कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर से होकर जौनपुर लौट रहे थे। टकसाल सिनेमा के पास चार पहिया वाहन में सवार अभय सिंह समेत अन्य ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में धनंजय सिंह, गनर, ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए थे। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने गोसाईगंज के बाहुबली विधायक अभय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, संदीप सिंह, संजय रघुवंशी, विनोद सिंह और सतेंद्र सिंह बबलू समेत अज्ञात पर केस दर्ज कराया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार के रोड टैक्स को वापस करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर बी. शराफ व न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने वाराणसी की द सनबीम एकेडमी एजुकेशनल सोसायटी की ओर दाखिल याचिका पर दिया है। याचिकाकर्ता ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार खरीदी। इस दौरान रोड टैक्स वसूल किया गया। याची ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी।
मंडलीय अस्पताल को पहला स्थान मिला
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्पतालों में सुविधाओं को लेकर कराए कायाकल्प मूल्यांकन में मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा को जिले में पहला और प्रदेश में 25वां स्थान मिला। सत्र 2023-24 के लिए कराए मूल्यांकन का परिणाम 23 अक्तूबर को जारी हुआ। मंडलीय अस्पताल को 100 में 88.95 प्रतिशत अंक मिले।
प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान टीम ने अस्पताल की ओपीडी से लेकर वार्ड में भर्ती मरीजों के इलाज और जांच सुविधाओं का जायजा लिया। जिले में प्रथम आने के बाद अस्पताल को सुविधाओं के लिए बजट भी मिलेगा। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा।
मातृ व शिशु देखभाल में वाराणसी लगातार तीसरे साल यूपी के टॉप-5 जिलों की सूची में जगह बनाने में सफल रहा। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए 10 एक्शन प्लान तैयार किए गए थे। संस्थागत डिलीवरी, सिजेरियन और शिशु देखभाल में सबसे बेहतर काम हुआ।
वहीं, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और नवजात मृत्यु दर में भी कमी आई। इस मॉडल की सफलता ने वाराणसी को जननी सुरक्षा योजना और मातृ वंदना योजना में राज्य के शीर्ष जिलों में शामिल कर दिया, जो अन्य जिलों को भी प्रेरित कर रहा है।
इन कामों में मिली सबसे ज्यादा सफलता : तीन साल में संस्थागत डिलीवरी में 60% से अधिक की वृद्धि हुई है। 2020-21 में 55,132 से बढ़कर 2023-24 में 78,178 प्रसव हुए हैं। सिजेरियन डिलीवरी 700% का इजाफा है। 2020-21 में 2,705 से 2023-24 में 18,351 तक पहुंचा। हाई रिस्क वाली गर्भधारण की ट्रैकिंग से स्थिति में सुधार आया, जिसमें 2020-21 में तीन से 2023-24 में 11 तक आंकड़ा पहुंच गया। हर साल जन्म के समय कम वजन वाले 5,500 बच्चों का इलाज किया गया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में बीती रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कीमती आभूषण समेट लिया। गोरखनाथ पटेल ने बताया कि दो लाख के आभूषण चोरी हुए हैं। पड़ोसी विद्याधर के घर में भी चोर घुसे थे, लेकिन आहट पर भाग गए। लोगों ने कहा कि आए दिन चोरी होता है। संवाद
दिवाली पर जिला अदालत में 4 दिन छुट्टी
जनपद अदालत में दीपावली पर्व पर चार दिन अवकाश रहेगा। पहले दीपावली पर हाईकोर्ट ने सिर्फ एक व दो नवंबर को अवकाश घोषित किया था। जबकि 3 को रविवार का अवकाश था, इस बीच दीपावली 31 अक्तूबर को पड़ने के कारण उस दिन भी अवकाश रहेगा। इसके बदले में 23 नवंबर को चौथे शनिवार के अवकाश को रद्द कर उस दिन अदालतें खुली रहेंगी और अदालती कार्य रहेगा। इस संबंध हाईकोर्ट की तरफ से आदेश आ चुका है।
शिवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 11 साल की बालिका से एक परिचित ने एक साल तक दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी एक अश्लील वीडियो भी बनाई। पिछले दिनों आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां को घर आकर धमकाया। एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से तीन बार गुहार के बाद भी कार्रवाई न होने पर बुधवार को पीड़िता ने युवा फाउंडेशन की सीमा चौधरी की मदद से संयुक्त पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई।
उन्होंने शिवपुर थाने से विस्तृत जांच की रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता की मां ने बताया कि लोहता के धन्नीपुर में रहने वाले एक युवक का उसके घर डेढ़ साल से आना-जाना था। इस बीच आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने चौकी और थाने गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बीच आरोपी ने अपने भाई के साथ उसके घर पहुंचकर धमकी दी। पड़ोसियों के दौड़ाने पर दोनों भाग निकले।
250 वाहनों पर पांच लाख का चालान
कमिश्नरेट के वरूणा जोन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 1050 वाहनों की जांच हुई। सड़क नियमों के उल्लंघन में 26 वाहनों को सीज और 250 वाहनों का 5 लाख 13 हजार 900 रुपये का चालान किया गया।
लेढ़ुपुर में मंगलवार रात रंजिश को लेकर छह युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। अभिषेक ने बताया कि वह साइकिल से अपने घर जा रहा था। कृष्णा नगर कालोनी के मोड़ पर राजू के साथ छह अन्य युवकों ने रंजिश में अपशब्दों का प्रयोग किया और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। अभिषेक भाग कर घर पहुंचा, पीछाकर वहां भी आरोपी पहुंचे और पिटाई की। इस दौरान विरोध करने पर पिता राम कुंवर पाल और मां मुन्नी देवी की भी पिटाई कर दी।
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में गिरफ्तार
जंसा थाने क्षेत्र के रामेश्वर वरुणा नदी से सोमवार को महिला ऊषा पाल (25) का शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बड़ागांव के नंदापुर निवासी सुनील पाल के रूप में हुई है। पुलिस सास और जेठानी की तलाश कर रही है। जौनपुर के नेवढि़या थाने के घनश्यामपुर की ऊषा के पिता पप्पू पाल की तहरीर पर पति सुनील पाल, सास व जेठानी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
चार दिन बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं
प्रतापपुर के भुवालपुर माइनर के पास चार दिन पहले युवक की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गांव में रोज चर्चा हो रही है। पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि युवक बाहरी है, इस कारण शिनाख्त में देरी हो रही है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि टीम जांच कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान 20 अक्तूबर को लोहरापुर गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया था। इसी क्रम में बुधवार को रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने 417.89 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और एकेडमी का भूमि पूजन किया। यह विद्यालय एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यह विद्यालय सभी सुविधाओं से लैस होगा। इस दौरान डॉ. महेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, बसंत पटेल, संतोष पटेल, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
समस्याओं को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे व्यापारी
जीएसटी, नो व्हीकल जोन समेत अन्य समस्याओं को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। बुधवार को काशी पहुंचने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने यह बातें व्यापारियों से कहीं। गोला दीनानाथ व्यापार भवन में मंडल की बैठक में अध्यक्ष राकेश जैन ने व्यापारियों के विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराया।
मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर नो व्हीकल जोन संबंधित सुझाव और बेहतर यातायात पर जोर दिया। वहीं, पुलिस-व्यापारियों के बीच होने वाली बैठक को दोबारा शुरू करने, जीएसटी अधिकारियों के उत्पीड़न समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मदन मोहन अग्रवाल, अखिलेश सिंह, विजय यादव, पवन मोदी, अनिल केसरी, नंदलाल अरोड़ा रहे।
मान्यता चुनाव के लिए नामांकन के साथ ही मतदाता सूची भी जारी हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय में नामांकन चल रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने नामांकन दाखिल कर दिया है। महामंत्री बजरंगी दुबे और मंडल अध्यक्ष सर्वेश पांडेय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल की टीम ने रोड शो और जीएम ऑफिस पर गेट मीटिंग की। ओबीसी व एससी एसटी एसोसिएशन ने उत्तर रेलवे समीक्षक को समर्थन दिया।
नामांकन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव डिप्टी सीपीयू गोरखपुर के पास हुई। उत्तर प्रदेश व बीएमएस के अध्यक्ष विशेश्वर राय, राधेश्याम शुक्ल, जनरल कोषाध्यक्ष रविंद्र पांडेय, हरिनारायण शर्मा, विकास समेत 500 रेलकर्मियों के साथ नामांकन दाखिल किया गया। उत्तर रेलवे कैंट और पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में 14 हजार रेलकर्मी हैं।
106 बकायेदारों पर वीडीए का 6 करोड़ बाकी
वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने जोन-1, जोन-2 की समीक्षा बैठक की। बताया गया कि जोन-1 में 18 लोगों पर 1,68,90,404 बकाया है जबकि जोन-2 में 4,12,26,361 बकाया है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि अभियान बनाकर कार्रवाई करें और अगले 15 दिनों में बकाया जमा कराएं। इसके साथ ही सील प्रकरणों की जांच पूरी करें बेसमेंट खाली कराकर पार्किंग के लिए जगह सुनिश्चित कराएं।
न्यायालय कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहायक व पुलिस आयुक्त परिसर में धारा 151 के तहत जमानत कराने आए आरोपी की अधिवक्ताओं ने बुधवार को पिटाई कर दी। वह आरोपी को रिमांड पर लेकर जेल भेजने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उसे अधिवक्ताओं से बचाकर बाथरूम में बंद किया। मारपीट के आरोप में गणपत नगर कॉलोनी, पहाड़िया निवासी पवन यादव जमानत के लिए पहुंचा।
इस बीच 10 अधिवक्ताओं ने पवन की पिटाई शुरू कर दी। सारनाथ पुलिस ने बताया कि 17 अक्तूबर को बच्चों के विवाद में परिजनों में मारपीट हो गई। पवन को शांति भंग करने की आशंका में गिरफ्तार किया गया। पवन ने पुलिस को बताया कि चालान पत्र भरते समय दूसरे पक्ष के अधिवक्ता मारपीट करने लगे। पूरा घटनाक्रम सीसी कैमरे में कैद है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।
हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 12 घंटे लेट, राजधानी की भी थमी रफ्तार
कैंट स्टेशन से गुजरने वाली राजधानी समेत अन्य ट्रेनें बुधवार को भी दो घंटे से लेकर 12 घंटे तक विलंबित रहीं। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल 12.30 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल 7 घंटे, बलिया-दादर सेंट्रल स्पेशल 4 घंटे, साबरमती बीजी-पटना स्पेशल 2.30 घंटे और बरकाकाना-वाराणसी मेमू स्पेशल 3 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।
उधर, फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस और दादर सेंट्रल-बलिया स्पेशल भी एक से दो घंटे तक विलंबित रहीं। इससे स्टेशन पर आए यत्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि राजधानी जैसी ट्रेनें भी देरी से चल रहीं हैं। इससे समझा जा सकता है कि रेलवे की किस तरह की तैयारी है।
05037/05038 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। ये ट्रेन बनारस से 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और आनंद विहार टर्मिनस से 30 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05037 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन बनारस से शाम 7.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनस सुबह 9.35 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05038 आनंद विहार टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक पूजा स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 11.10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन रात 1.10 बजे बनारस पहुंचेगी। मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, भदोही स्टेशनों पर रुकेगी।
छात्र-छात्राओं को दी निवेश की जानकारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान में इन्वेस्टर अवैयरनेस प्रोग्राम हुआ। कार्यक्रम में एनएसई एक्सपर्ट प्रणय ने निवेश के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट आदि में निवेश करने का तरीका बताया। साथ ही निवेश के लाभ-हानि और जोखिमों के बारे में विस्तार से बताया। संचालन डॉ. रीना शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चित्रसेन गौतम ने किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक, सचिन जैसल आदि उपस्थित रहे।
काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रशिक्षुओं का शिक्षण अभ्यास कार्य जेपी मेहता इंटर कॉलेज में हुआ। पर्यवेक्षक डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि अभ्यास शिक्षण हमारे पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण अंग है। विद्यार्थियों को शिक्षण की वास्तविक परिस्थितियों से अवगत होने का अवसर मिलता है। विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि एक शिक्षक समाज को दिशा प्रदान करता है, इसलिए शिक्षक को उचित रूप प्रशिक्षित होना अति आवश्यक है। संचालन शुभम व प्रियंका एवं धन्यवाद रूपम सेठ ने दिया। इस दौरान डॉ. वरुण, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
अंग्रेजी के प्रोफेसर को हिंदी लेखन में पहला पुरस्कार
बीएचयू में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विवेक सिंह को हिंदी लेखन के लिए पहला पुरस्कार दिया गया। डॉ. सिंह को हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन के लिए सम्मानित किया गया। वह बीते 10 साल से अंग्रेजी के शिक्षक हैं। बीएचयू के अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उन्होंने अंग्रेजी पढ़ाई है। बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में बुधवार को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी में बेहतर काम करने वाले छात्रों और कर्मचारियों को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
नकद पुरस्कार, स्मृति चिह्न और प्रमाण-पत्र दिया गया। बीएचयू के ‘विधि प्रकोष्ठ’ को राजभाषा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार राजभाषा वैजयंती-2024 दिया गया। वहीं, सर सुंदरलाल अस्पताल, रणवीर संस्कृत विद्यालय, कुलसचिव कार्यालय (प्रशासन-गैर शिक्षण) और विज्ञान संस्थान को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा ने कार्यालय प्रमुखों और कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्यालय ऑफिस और व्यक्तिगत कामकाज में हिंदी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, संबद्ध महाविद्यालय और संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रवृत्ति देंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित सीएम के आगमन के मद्देनजर कुलपति ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा की। परिसर का निरीक्षण भी किया।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की प्रस्तावित तिथि 27 और 28 अक्तूबर है। सीएम के आगमन को देखते हुए कुलपति ने दीक्षांत लॉन का निरीक्षण कर संबंधित लोगों को उचित दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण से पूर्व कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें भव्य समारोह कराने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस दौरान विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, कुलसचिव राकेश कुमार, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. गणेश दत्त शुक्ल एवं अभियंता राम विजय सिंह मौजूद रहे।
रानी लक्ष्मीबाई की बनाई पेंटिंग
आर्य महिला पीजी कॉलेज में बुधवार को ‘पीपुल्स क्वीन रानी लक्ष्मीबाई’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ। प्रो. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई देश के उन प्रारंभिक लोगों में से थीं, जिन्होंने न केवल स्वराज की अलख जगाई, बल्कि उसके लिए प्राणों की आहुति भी दे दी। उन्होंने लाइव चित्र बनाकर रानी लक्ष्मीबाई की कहानी बताई। तीन सत्रों में कुल 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्रो. रजनीश शुक्ला, प्रो.संजीव कुमार, डॉ. रामजी द्विवेदी, डॉ. श्रेया पाठक, डॉ. दीप्ती अग्रवाल, प्रो. विश्वनाथ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।