खबर शहर , Kanpur: जिम से घर लौटे दरोगा की दिल का दौरा पड़ने से मौत, पुलिस अफसरों और कर्मियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि – INA

काकादेव थाने में तैनात दरोगा की गुरुवार सुबह सीसामऊ स्थित अपार्टमेंट में अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिम से घर लौटने के बाद दूध पीने के दौरान उन्होंने पत्नी से सीने में दर्द और जलन की शिकायत की।

पत्नी की सूचना पर पहुंचे साथी दरोगा उसे आनन-फानन कार्डियोलॉजी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिर्फ दरोगा के बेटे को जानकारी देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि पोस्टमॉर्टम होने से पहले पत्नी को भी बुला लिया गया।

मूलरूप से बुलंदशहर के जाना आलमपुर गांव निवासी 2020 बैच के दरोगा विष्णु कुमार शर्मा (40) पीरोड स्थित विजय टाॅवर अपार्टमेंट में पत्नी रजनी, बेटे कनिष्क (12) व तनिष्क (9) के साथ रह रहे थे। साथी दरोगा प्रशांत ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे विष्णु जिम करके घर लौटा। घर पर दूध पीने के दौरान उसने रजनी से सीने में दर्द और जलन की शिकायत की। पत्नी रजनी जब तक कुछ समझ पाती, विष्णु की हालत खराब होने लगी।


इसपर रजनी ने दरोगा कल्पेश को और कल्पेश से उन्हें जानकारी मिली। दोनों ने पहले प्राइवेट गाड़ी मंगाई लेकिन उसके आने में देरी होने पर सीसामऊ थाने से गाड़ी मंगवा ली। हालांकि तब तक प्रावइेट कार पहुंच गई और दोनों दरोगा विष्णु को कार्डियोलॉजी लेकर पहुंच गए। वहां डॉक्टरों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। दरोगा की मौत की सूचना पाकर डीसीपी वेस्ट व डीसीपी सेंट्रल, एसीपी भी कार्डियोलॉजी पहुंच गए। सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि देर शाम दरोगा का शव पोस्टमाॅर्टम के बाद शव को पहले पुलिस लाइन ले जाया गया। आला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिजनों के साथ शव को गृह जनपद बुलंदशहर के लिए सरकारी वाहन से रवाना कर दिया गया, जहां शुक्रवार को विष्णु का अंतिम संस्कार होगा।


2020 बैच के दरोगा थे विष्णु
दरोगा प्रशांत ने बताया कि वर्तमान में विष्णु काकादेव थाने में तैनात थे। वह 2011 बैच की सीधी भर्ती के तहत 2020 बैच के दरोगा विष्णु 28 जून 2021 को कानपुर में तैनात हुए। 7 जुलाई 2021 को वह ट्रेनी दरोगा के तौर पर सीसामऊ थाने में तैनात रहे। फिर कुछ समय जवाहरनगर चौकी प्रभारी के पद पर आसीन रहे। वर्तमान में वह काकादेव थाने में नियुक्त थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button