देश – झांसी में उदयपुर इंटरसिटी के ऐसी पैनल में लगी आग, यात्रियों में मची चीख पुकार #INA

झांसी में खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के AC में अचानक आग लग गई. ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची तो एम-2 के एसी पैनल से धुआं निकल रहा था. यह देख अफरा-तफरी का माहौल हो गया और यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए. कुछ ही देर में कोच खाली हो गए.
इस पर ट्रेन के गार्ड और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर धुआं पर काबू पा लिया. लोगों का कहना है कि सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई. करीब 40 मिनट तक ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर खड़ी रही. जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया.

आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई

ट्रेन नंबर 19665 इंटरसिटी एक्सप्रेस आज सुबह मध्य प्रदेश के खजुराहो से उदयपुर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन लगभग 45 मिनट की देरी से दोपहर 12:32 बजे मऊरानीपुर स्टेशन पहुंची. यहां यात्री उतरे तो उनको एम-2 कोच के एसी पैनल से धुआं निकलते हुए दिखाई दिया. इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई. आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई. यात्री अपना-अपना सामान लेकर नीचे कूद गए. तुरंत ट्रेन के गार्ड और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी बुलाया गया

अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करके आग पर काबू पा लिया गया. इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हो पाया. घटना के बाद कोच के अंदर धुआं भर गया. एसी कोच में रखे चादर, कंबल को बाहर निकाल लिया गया. फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी बुला लिया गया. करीब 40 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही और जांच की गई. इसके बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना कर दिया गया.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button