यूपी – सृजन नारी शक्ति दीपोत्सव मेला: महिला सशक्तिकरण की मिसाल – #INA

1

आगरा। सृजन फाउंडेशन द्वारा बल्केश्वर के कुंज पार्क में ‘सृजन नारी शक्ति दीपोत्सव मेला’ का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य महिलाओं के हस्तशिल्प को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को प्रोत्साहित करना था। मेले में महिलाओं द्वारा हाथ से निर्मित हस्तशिल्प और घरेलू सामान की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इसमें रोजगार भर्ती से जुड़ी महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उनके कार्यों को एक मंच मिला। यह मेला महिलाओं के कौशल, उनकी रचनात्मकता और आर्थिक सशक्तिकरण को समर्पित था।

सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष, अदिति कात्यायन उपाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने मेले के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत’ एक ऐसा अभियान है जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी सरकार ने देश की आर्थिक विकास योजनाओं के संबंध में उपयोग किया और लोकप्रिय बनाया है। यह अभियान न केवल आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि देश को वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है। मोदी सरकार की यह पहल हमारी अर्थव्यवस्था को और अधिक कुशल, प्रतिस्पर्धी और लचीला बनाने की दिशा में एक अत्यंत सार्थक अवधारणा है।उन्होंन कहा कि इस मेले के माध्यम से हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं का आर्थिक रूप से सक्षम होना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मेले के दौरान दीपोत्सव की थीम पर विशेष सजावट की गई थी, जिससे चारों ओर उत्सव का माहौल था। मेले में उपस्थित लोगों ने महिलाओं के इस योगदान की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना। मेले में दस स्टॉल लगाये गये। जहां शिल्पकारों ने मिट्टी एवं गाय के गोबर की बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रकार के डिजाइन के सादा दीपक एवं फेंसी दीपकों का प्रदर्शन किया गया।

आदर्श नंदन गुप्ता एवं कुमुद चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वत्सला प्रभाकर, पूनम भाटिया, विनीता चतुर्वेदी, प्रियंका चैहान, कौर भूपिंदर, विनीता जादोंन, आशा अग्रवाल, अंजलि बंसल, नीलम माहेश्वरी, ऊषा खंडेलवाल, सुरभि खंडेलवाल, रीता गुप्ता, ममता भाटिया, वीना, पायल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी आगंतुकों का आभार सृजन फॉउंडेशन की अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी उर्फ अदिति कात्यायन ने दिया।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button