खबर शहर , RO-ARO Paper Leak : लोक सेवा आयोग के पत्र से पकड़ा गया पूर्व प्रिंसिपल का झूठ, फिर कसा गया शिकंजा – INA
बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन केंद्र व्यवस्थापक अर्पित विनीत यशवंत की गिरफ्तारी के बाद से ही एसटीएफ के रडार पर थी। उन्होंने उसकी नियुक्ति को लेकर किए गए सवाल पर अफसरों को गलत जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, लोक सेवा आयोग की ओर से मिले पत्र के बाद उनका झूठ सामने आ गया। इस संबंध में जब बृहस्पतिवार को सवाल पूछे गए तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
21 अप्रैल को म्योराबाद निवासी अर्पित विनीत यशवंत और कमलेश पाल निवासी झूंसी को दो अन्य आरोपियों समेत गिरफ्तार कर एसटीएफ ने खुलासा किया था कि आरओ एआरओ परीक्षा का पेपर जिन दो जगहों से लीक कराया गया उनमें से एक बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज था। अर्पित इसी स्कूल का केंद्र व्यवस्थापक था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही पूर्व प्रिंसिपल एसटीएफ के शक के घेरे में आ गई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई की अर्पित को नियम विरुद्ध तरीके से केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया जबकि वह स्कूल का नियमित कर्मचारी भी नहीं था।
जब पूर्व प्रिंसिपल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने गलत जानकारी देकर एसटीएफ के अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की। कहा कि अर्पित उनकी नियुक्ति से पहले से स्कूल में तैनात है। इसके बाद लोकसेवा आयोग से पत्राचार किया गया, तो पता चला कि अर्पित की नियुक्ति पूर्व प्रिंसिपल ने ही की थी। यही नहीं उसका नवीनीकरण भी किया था। बृहस्पतिवार को एसटीएफ दफ्तर में जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।