यूपी – 3 से 9 नवंबर तक बहेगी श्रीराम कथा की पावन रसधारा, अतुल कृष्ण महाराज होंगे कथा वक्ता – #INA

3

श्रीप्रेमनिधि मंदिर, नाई की मंडी न्यास द्वारा किया जा रहा भव्य श्रीराम कथा का आयोजन

लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन बनेगा पावन अयोध्या नगरी, महारास से होगा शुभारंभ

आगरा। दिपावली पर्व के समापन यानि भाइया दूज से शहर में श्रीप्रेमनिधि मंदिर, नाई की मंडी न्यास द्वारा श्रीराम कथा की पावन रसधारा बहेगी, जिसके सूत्रधार बनेंगे अंतर्राष्ट्रीय कथा वक्ता अतुल कृष्ण महाराज। आयोजन को लेकर शुक्रवार को आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।

अग्रसेन भवन, लोहामंडी स्थित पुष्पांजलि सभागार में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह का शुभारंभ ठाकुर श्याम बिहारी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मंदिर के सेवायत अधिकारी सुनीत गोस्वामी ने बताया कि 3 से 9 नवंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में किया जाएगा। कथा वक्ता अतुल कृष्ण महाराज होंगे, जोकि विभिन्न देशों में राम कथा का वाचन कर चुके हैं। कथा का शुभारंभ प्रथम दिवस व्यास पूजन से होगा और सायंकाल अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बरसाना की हरिप्रिया रासमंडली द्वारा महारास की प्रस्तुति एवं प्रसादी होगी।

मंदिर प्रशासक दिनेश पचैरी ने बताया कि श्रीप्रेमनिधि मंदिर, नाई की मंडी न्यास द्वारा भव्य श्रीराम कथा का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। ठाकुर श्रीश्याम बिहारी जी के भक्तों के सहयोग से आयोजन होगा। श्रीराम कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से आरंभ होगी। प्रतिदिन सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रसोई प्रसादी सभी भक्तों के लिए होगी। कथा के मुख्य यजमान बृजेश कुमार सुतैल और सुमन सुतैल हैं।

आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर अखिलेश अग्रवाल, प्रकाश धाकड़, मनीष गोयल, मनीष अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, मोहित वशिष्ठ, महेश पचैरी, राजेश धाकड़, अशोक चैबे, सुधीर भोजवानी, संजीव चैबे, संजीव जैन, राकेश कुमार गोयनकर, सचिंद्र शर्मा, सागर शिवहरे, अमित शर्मा आदि ने शहरवासियों में अधिक से अधिक संख्या में कथा आयोजन में पहुंचने की अपील की।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button