यूपी – Amethi News: अवैध खनन पर पुलिस की छापेमारी, माफिया फरार; दो जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली सीज – INA
उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध खनन के पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर माफिया मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके पर खनन में लगीं दो जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली मिलीं। इन्हें पुलिस ने सीज कर दिया है। . की कार्रवाई की जा रही है।
ये पूरा मामला
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मठा भुसुंडा गांव का है। यहां सुबह मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर उप निरीक्षक सौरभ सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख खनन माफिया गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः- यूपी में पोस्टर-वॉर: सपा के ’27 के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी का जवाब, खुद को बताया ’27 का खेवनहार’
मौके पर दो ट्रैक्टर ट्राली और दो जेसीबी मिलीं। ट्रैक्टरों पर मिट्टी लदी थी। पुलिस ने इसकी जानकारी खनन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
. की कार्रवाई जारी
पुलिस ने मौके पर मिली गाड़ियों को सीज कर दिया। गाड़ियां थाने लाकर खड़ी कर दी गई हैं। पुलिस और खनन विभाग की टीम मामले में . की कार्रवाई कर रही है।