यूपी- Hardoi Crime: लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी… 2 पक्षों में ऐसी लड़ाई देखी नहीं होगी, जमकर हुआ खून-खराबा – INA
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और पुरुष आपस में झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान लड़ाई झगड़ा करने वाले लोगों ने हाथ में कुल्हाड़ी लाठी-डंडा पकड़ा हुआ है. यह झगड़ा घर के अंदर से शुरू होकर सड़क तक आ गया. वहीं किसी ने इसको मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. हालांकि इस लड़ाई झगड़े में दोनों पक्ष के महिलाएं और पुरुष घायल हुए हैं. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है.
हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के खानूपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से महिलाएं और पुरुष घायल हुए हैं. इस घटना में घायल छोटेलाल पुत्र छविनाथ ने बताया कि उसका छोटे भाई से जमीनी विवाद चल रहा है. इसी को लेकर के नन्हे बाबू का पुत्र विनोद घर में गाली-गलौज करते हुए घुस आया था. मना करने के बाद बाबू और उसकी पत्नी सत्यवती हमलावर अंदाज में घर में घुस गई. छोटेलाल ने बताया कि कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया है. वहीं दूसरी तरफ नन्हे बाबू ने मिलता जुलता आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस ने दोनों की तहरीर लेने के बाद घायल दोनों पक्षों के लोगों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.
जमीनी विवाद में हुआ झगड़ा
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि यह विवाद आए दिन होता रहता है. दोनों भाइयों के बीच में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. कई बार बीच बचाव किया गया है लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर स्थित एक सी उत्पन्न हो जाती है. यह लड़ाई झगड़ा खूनी संघर्ष की स्थिति तक पहुंच जाता है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि कुछ वीडियो पाली थाना क्षेत्र से वायरल हुए हैं. जिसमें घर से बाहर तक मारपीट होती दिखाई पड़ रही है. यह मारपीट लाठी-डंडे से की जा रही है. पूरे मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत करने के बाद पाली पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
Source link