खबर शहर , कर्मचारी का धार्मिक एजेंडा: पुस्तकालय में युवतियों को बरगलाने की शिकायत, गोपनीय जांच में हकीकत आ गई सामने – INA
मुरादाबाद के प्रतिष्ठित पुस्तकालय के कर्मचारी पर युवतियों को बरगलाने का आरोप लगा है। इसकी गोपनीय शिकायत जिलाधिकारी से हुई थी। उनके निर्देश पर जेडी माध्यमिक शिक्षा ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।
जिलाधिकारी को भेजी गोपनीय शिकायत में आरोप लगाया है कि कर्मचारी द्वारा हिंदू युवतियों को मुस्लिम युवाओं के सहयोग से बरगलाया जा रहा है। जो युवक पुस्तकालय में पढ़ते भी नहीं हैं, उनको भी बुलाया जाता है। इसके साथ ही धर्म के आधार पर युवाओं से गलत व्यवहार किया जाता है।
युवाओं से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा शिकायत में कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। शुक्रवार दोपहर एलआईयू ने पुस्तकायल में जाकर मामले की जांच की है।
डीआईओएस कार्यालय पर हुए प्रदर्शन की वजह से बनाया निशाना
आरोपी कर्मचारी का कहना है कि पिछले दिनों डीआईओएस कार्यालय पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था। इसमें मैंने भी कर्मचारियों का साथ दिया था। इसलिए मुझे निशाना बनाया गया है। दो साल पहले मैंने पुस्तकालय में कार्यभार ग्रहण किया था। तब से युवक-युवतियों को अलग-अलग बिठाया जाता है।
फोन भी साइलेंट मोड पर करवा दिया जाता है। पुस्तकालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। शुक्रवार को आई एलआईयू की टीम ने सभी रजिस्टर की जांच की है। इसमें एक भी न तो लड़का और न ही लड़की मुस्लिम मिली है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने निरस्त की संबद्धता
शिकायत मिलने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने वरिष्ठ सहायक की संबद्धता समाप्त कर दी है। इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अपने पूर्व पद पर उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा है।
गोपनीय शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है, ताकि शिकायत की वास्तविकता पता चल सके। दो सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। मनोज कुमार द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, द्वादश मंडल