खबर शहर , अफसरों को दिए ढाई लाख: महिला ने ऊर्जा मंत्री के सामने खोली पोल, कहा- फिर भी घर के आगे ही लगवा दिया खंभा – INA

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सामने मुरादाबाद की महिला ने कहा कि अधिकारियों ने 2.50 लाख रुपये लेकर दूसरे उपभोक्ता के घर के . से खंभा हटाकर उसके घर के . लगवा दिया। इससे न सिर्फ उसका रास्ता बंद हो गया है, बल्कि बच्चों को करंट लगने का भी खतरा है। इस पर मंत्री ने मुरादाबाद के अधिकारियों को आड़े हाथों ले लिया।

एमडी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। यह मामला शुक्रवार को संभव पोर्टल पर मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गई जनसुनवाई का है। सिविल लाइंस के नया गांव की रहने वाली लता ने कहा कि उनकी गली में एक उपभोक्ता के घर के . बिजली का खंभा लगा था।

वहां से खंभा हटवाने के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों ने 2.50 लाख रुपये लिए। खंभा हटाकर कुछ दूरी पर महिला के घर के . लगा दिया गया। महिला व उसके परिजनों ने विरोध किया तो निगम के कर्मचारियों ने पुलिस बुला ली।

सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाकर उसे थाने भिजवा दिया और उसकी गैर मौजूदगी में घर के . खंभा लगा दिया। अपनी परेशानी को लेकर उसने अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटे, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं सुनी।

इसके बाद महिला ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की तो फर्जी आख्या लगा दी गई। तब परेशान होकर महिला ने संभव पोर्टल पर शिकायत की। ऊर्जा मंत्री ने शिकायत सुनकर अधिकारियों को फटकार लगाई। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शामिल अधिकारी खामोश हो गए।


ऊर्जा मंत्री ने एमडी को दिए निर्देश कहा, जिला प्रशासन से करें समन्वय 

ऊर्जा मंत्री ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन को निर्देश दिए कि मामले में मुरादाबाद जिला प्रशासन से समन्वय करें। महिला उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण कराएं। साथ ही मंत्री व एमडी ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में शामिल मुरादाबाद के प्रभारी मुख्य अभियंता की जमकर क्लास ली।

एमडी ने कहा कि वह जिला प्रशासन से समन्वय कर रिपोर्ट लेंगी और मामले का निस्तारण कराएंगी। मुरादाबाद में विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मामले का जवाब दे दिया है। इससे मंत्री संतुष्ट हैं।


पहले भी ऐसे कारनामे कर चुका विद्युत निगम 

2020 में विद्युत निगम के जेई ने बुध बाजार में एक कारोबारी के यहां चेकिंग दिखाकर जांच रिपोर्ट भर दी, साथ ही बिजली चोरी पकड़े जाने का हवाला देते हुए दस्तावेजों में कनेक्शन काट दिया, जबकि वास्तविकता में कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची थी और न ही बिजली चोरी पकड़ी गई थी।

जांच रिपोर्ट में लिखी गई तारीख के अगले दिन कनेक्शन काटा गया। उपभोक्ता ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य दस्तावेज लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी। तब जाकर दो जेई निलंबित किए गए।


नया गांव के प्रकरण में महिला के आरोपों का उत्तर दिया गया है। खंभा जिस उपभोक्ता के घर के . लगा था, वहां से थोड़ा हटाकर उसी उपभोक्ता के मकान के पास लगाया गया है। गली में जगह कम होने के कारण महिला ने शिकायत की है। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में भी है। – राकेश मोहन, प्रभारी मुख्य अभियंता


Credit By Amar Ujala

Back to top button