खबर शहर , Hamirpur: आशनाई के चक्कर में चली गई जान, पत्नी बोली लेनदेन के विवाद में हुई घटना – INA
भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम मौहर के एक युवक को आशनाई के चक्कर में बांदा जनपद के पैलानी थानांतर्गत सांडी गांव स्थित ससुराल में जमकर पीटा और कमर के नीचे बुरी तरह से जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए पत्नी कानपुर ले गई। जहां उसने दम तोड़ दिया। पत्नी ने लेनदेन के विवाद में मारपीट करने तथा इलाज के दौरान मौत होने की तहरीर पैलानी थाना पुलिस को सौंपी है। वहीं ससुराल में निर्ममता से मारने पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। अमर उजाला किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
मौहर गांव निवासी हनुमान ने बताया कि उसके भाई रामबालक निषाद (37) की शादी 15 वर्ष पूर्व बांदा जनपद के पैलानी थानाक्षेत्र के सांड़ी गांव निवासी भानुमती के साथ हुई थी। इससे दो पुत्र नीलेश एवं राजकुमार हैं। बताया कि भाभी छह साल पहले दोनों पुत्रों को लेकर मायके चली गई और कन्नौज के किसी युवक से दूसरा विवाह कर लिया। जबकि बच्चों को मायके में छोड़ दिय। पुत्रों के मोह में भाई रामबालक का सांड़ी आना-जाना बना रहा। इसी दौरान उसके संबंध वहां कि एक महिला से हो गए। महिला के कहने पर भाई ने लोडर की किस्त चुकाने के लिए 20 हजार नकद दिए थे। बीते 14 अक्टूबर को भाई मजदूरी करने के लिए गांव से बेंगलुरु जा रहा था। महोबा पहुंचने पर सांड़ी गांव निवासी रामकेश निषाद ने उसे गांव बुला लिया। हनुमान निषाद ने बताया कि भाई के सांड़ी पहुंचने पर दारू मुर्गा पार्टी हुई। उसके बाद महिला ने उसे अपने घर में लिटा लिया। इसी बीच उसके पति ने बाहर से ताला बंद कर दिया। इसके बाद उसका पति गांव के कई लोगों को बुला लाया और ताला खोलकर लाठी डंडों के साथ धारदार हथियार से जमकर पीटा और बाद में खेतों की तरफ ले जाकर कमर के नीचे बुरी तरह से जला डाला। घटना की सूचना पाकर वह 15 अक्टूबर को ग्राम प्रधान राममिलन के साथ सांड़ी पहुंचा और बुरी तरह से घायल भाई को लेकर रात में गांव लौटा। यहां पर प्राइवेट चिकित्सक से इलाज शुरू कराया। 23 अक्टूबर को उसकी हालत बिगड़ गई, तब वह भाभी विमला के साथ कानपुर के हैलट लेकर पहुंचा और उपचार शुरू कराया। 24 अक्टूबर को तड़के उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद 25 अक्टूबर को तड़के वह शव लेकर पैलानी थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपी। तहरीर में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। यह घटना पैलानी थानाक्षेत्र के ग्राम सांड़ी के मजरा करिन्दा डेरा में घटित हुई है। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
भानुमती के जाने के बाद विमला से किया विवाह
भरुआ सुमेरपुर। भानुमती के जाने के बाद रामबालक ने पांच साल पहले बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के ग्राम गडरिया निवासी विमला के साथ दूसरा विवाह किया। विमला के एक तीन वर्षीय पुत्री मेनका है। पति की मौत के बाद वह बेसुध हो गई है।