खबर शहर , Agra News: पुरानी पेंशन के लिए बाइक रैली निकाली – INA

कासगंज। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को बाइक रैली निकाली कर नवीन पेंशन योजना (एनपीएस) का विरोध किया। वहीं पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग की। इससे पूर्व पीडब्लूडी कैंपस पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सुमित कुमार को सौंपा। जिलाध्यक्ष गौरव माथुर ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है। सरकार की नवीन पेंशन योजना कर्मियों के लिए हितकारी नहीं है। इसमें कर्मियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारी संघर्षरत है। जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती है कर्मी संघर्ष जारी रखें। पीडब्लूडी कैंपस में हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कैंपस से कर्मचारियों ने बाइक रैली शुरु की। बाइक रैली बस स्टैंड, सर्कुलर रोड, डॉ. आंबेडकर पार्क होते सदर तहसील पहुंची। वहां नायब तहसील को ज्ञापन दिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button