यूपी- गाजीपुर: रजिस्ट्री कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा, पिता को बेटे ने धमकाया, बोला- जमीन बेचे तो कर लूंगा आत्मदाह – INA
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की जखनिया तहसील में उस समय हड़कंप मच गया, जिस समय एक बेटे ने पिता को जमीन की रजिस्ट्री होने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने धमकी दे डाली. इस बात का पता चलते ही सब रजिस्टर के भी हाथ-पांव फूलने लगे और उन्होंने दोनों पक्षों को कार्यालय से बाहर जाकर मामला को निपटने का निर्देश दिया. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि निपटारा नहीं होने तक रजिस्ट्री नहीं होगी.
पूरा मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव का है. गांव के रहने वाले चंदन पांडे की मां की मृत्यु बचपन में हो गई और उसके कुछ समय बाद ही उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. चंदन के पिता को दूसरी पत्नी से भी बच्चे हुए. सौतेली मां के आ जाने से चंदन की परवरिश जैसे-तैसे हुई. शादी के उम्र होने पर पिता ने चंदन की शादी करवाकर उसे परिवार से अलग कर दिया. वहीं, पिता खुद अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा.
पिता ने किया चार बिस्वा जमीन का सौदा
पिता ने इस दौरान अपनी अधिकांश जमीन को बेच दिया और मौजूदा समय में मात्र चार बिस्वा जमीन बची है और अब उसे भी बेचना चाहता है. जिसका सौदा उसने दुल्लहपुर गांव के ही एक व्यक्ति से कर दिया था. जिसकी कागजी कार्रवाई के लिए पिता शुक्रवार को रजिस्ट्रार ऑफिस जखनियां तहसील पहुंचा था. इसी दौरान चंदन को इस बात का पता चला कि उसके पिता अब बची हुई जमीन को भी बेचना चाह रहे हैं.
जमीन को लेकर हुई नोक झोंक
जमीन बेचने का पता चलते ही चंदन भी जखनियां तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा और वहां पर हंगामा करने लगा. इस दौरान पिता और बेटे के बीच में काफी नोक झोंक भी हुई. सब रजिस्ट्रार ने दोनों लोगों के बीच शांति समझौता कराना चाहा, लेकिन जब पिता और बेटे ने बात नहीं मानी तो रजिस्ट्रार ने दोनों को तहसील से वापस घर भेज दिया. उसके बाद पिता अगले दिन दोबारा रजिस्ट्री के लिए तहसील पहुंचा.
बेटे ने दी परिवार के साथ आत्मदाह की धमकी
पिता के दोबारा तहसली कार्यलय पहुंचने की जानाकारी होते ही चंदन भी वहां पहुंच गया और पिता से जमीन बेचने के लिए मना करने लगा. चंदन फिर से पिता को जमीन बेचने से रोकने लगा, लेकिन जब पिता नहीं माने तो उसने अपने परिवार के संग उस जमीन पर आत्मदाह करने की धमकी दे डाली. इसके बाद सब रजिस्ट्रार ने पिता और बेटे के आपसी सहमति के बाद ही जमीन को किसी दुसरे के नाम रजिस्ट्री करने की बात कही है. इसके बाद से ही यह मुद्दा पूरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
Source link