यूपी- दिल्ली में हल्की तो राजस्थान में भारी बारिश, UP-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तबाही का आलम – INA

मानसून अपनी विदाई की बेला में कहर ढा रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश व भूस्खलन की वजह से तबाही की स्थिति बन गई है. उधर, दो दिन से दिल्ली एनसीआर में जारी हल्की बारिश का क्रम बुधवार को भी जारी रहने की संभावना है. इस संबंध में भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों के लिए बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बूंदाबादी तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के संकेत दिए हैं.

भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक आज पूरे एनसीआर में दिन भर बादलों की लुकाछिपी होगी और दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इससे दोपहर तक का मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है, लेकिन शाम सुहानी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. उधर, मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की रिपोर्ट की माने तो राज्य के भरतपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं.

अगले तीन दिनों तक राजस्थान में बारिश

इसी प्रकार अलवर और जयपुर में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस समय झारखंड के ऊपर बनी डिप्रेशन की स्थिति अब छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने लगी है. इसके असर पूर्वी राजस्थान में गले दो तीन दिनों तक देखने को मिल सकता है. इसके चलते 18 सितंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी प्रकार इन्हीं तीन दिनों में भरतपुर संभाग में भारी बारिश होगी. यह स्थिति 19 सितंबर को भी बनी रह सकती है. हालांकि 18 और 19 सितंबर को जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर हिस्से सूखे ही रहेंगे.

उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में आफत

लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ ही लद्दाख में आफत आन पड़ी है. हिमाचल प्रदेश में ही 54 सड़कें बाधित हो गई हैं. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी ठप है. भारतीय मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के छह जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने का भी खतरा है. यही स्थिति उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है. राज्य सरकार ने केदारघाटी की ओर जा रहे पर्यटकों को अलर्ट रहने और रिस्क नहीं लेने की सलाह दी है.

यूपी में ऐसे आ रही तबाही

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है. लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. बीते 24 घंटों में फतेहपुर और रायबरेली में डूबने से दो लोगों की जान चली गई. कछला ब्रिज (बदायूं), गाजीपुर, बलिया व फतेहगढ़ में गंगा नदी तांडव कर रही है, वहीं घाघरा का वेग एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), (तुर्तीपार), बलिया और अयोध्या में रहने वालों पर भारी पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस समय राज्य के 24 जिले लखीमपुर खीरी, गोंडा, सीतापुर, फरुखाबाद, बहराइच, बाराबंकी, बदायूं, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और गौतमबुद्ध नगर बाढ़ की चपेट में हैं.इस बाढ़ की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है.


Source link

Back to top button