खबर शहर , Agra News: पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा – INA
कासगंज। जिले मे अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया। इस दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी का माल, तमंचा, बाइक, कार आदि बरामद हुआ।
सोरों पुलिस ने रामप्रकाश निवासी नगला खंजी के सुखाने के लिए 24 अक्तूबर को डाले गए धानों को चोरी किए जाने के मामले में मामला दर्ज किया था। कासगंज पुलिस ने गुड्डू निवासी सैफनी जिला रामपुर की गोरहा बाईपास पर स्थित दुकान से कम्बल, टेडीबीयर, चादर, बैचने की दुकान 25 अक्तूबर को की गई चोरी का मामला दर्ज किया था।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इन मामलों के खुलासे के लिए सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने विवेचना के बाद अरमान,अफरोज, कन्हैया निवासी हुसैनपुर सोरों, विजय निवासी मौजपुर सोरों, सचिन निवासी मनकापुर सोरों को चांड़ी चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो बोरी धान, 15 कंबल छोटे, 10 डबल बैड कंबल, 18 सिंगल बैड कंबल, 10 रजाई कवर, एक बडा टेडीबीयर, सात मध्यम टेडीबीयर, नौ छोटे टेडी बीयर तथा चोरी की कार, एक मोटर साईकिल, तीन तमंचा व पांच कारतूस , 3200 रुपये नकद बरामद किए।