देश – बिहार कांस्टेबल रिजल्ट के लिए नई वेबसाइट लॉन्च, csbc.bih.nic.in अब घोषित होंगे परिणाम #INA
Bihar Police Constable Result 2024: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार ने एक नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in लॉन्च की है. बोर्ड ने कहा है कि अब सभी नई जानकारी नई वेबसाइट पर जारी की जाएगी. बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे कई उम्मीदवारों के साथ, स्कोरकार्ड जल्द ही नई वेबसाइट पर प्रकाशित होने की उम्मीद है. पिछली वेबसाइट csbc.bih.nic.in अब परिणाम या आंसर-की जारी नहीं की जाएगी. इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे न्यू वेबसाइट पर चेक करें.
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को राज्य के 38 जिलों में आयोजित की गई थी. यह पेन और पेपर मोड में आयोजित किया गया था. उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए कुल दो घंटे मिलते हैं. इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक एक नंबर के सवाल पूछे गए थे. इस एग्जाम की सबसे अच्छी बात ये परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.
ऐसे करें बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 चेक
- उम्मीदवार CSBC की नई वेबसाइट – csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन विवरण जैसे कि आपका आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- सभी विवरणों को क्रॉस चेक करें और आगे के उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें.
चयन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाती है. ऑनलाइन लिखित परीक्षा से शुरू होकर, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास होने के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरना पड़ता है. योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा में पास होना होगा तब फाइनल सलेक्शन होगा.
ये भी पढ़ें-School Holiday: दीवाली के लिए इस दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानिए अपने स्टेट के स्कूल की छुट्टी की डेट
ये भी पढ़ें-Coal India Jobs: कोल इंडिया में निकली इंनजीनियरों के लिए वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी
ये भी पढ़ें-Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षा के लिए इस तरह से पढ़ेंगे तो आएंगे अच्छे नंबर,आज से फॉलो करें ये टिप्स
ये भी पढ़ें-JIPMER Recruitment 2024 : यहां निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.