खबर शहर , यूपी उपचुनाव: जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में फूलपुर से सपा प्रत्याशी पर एफआईआर, बयान के लिए माफी मांगी – INA
फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी पर सराय इनायत में एफआईआर दर्ज की गई है। बसपा के फूलपुर विस क्षेत्र अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने अपनी पार्टी व जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया है कि फूलपुर उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान सपा प्रत्याशी ने एक समाचार चैनल की डिबेट में बसपा व जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है। सरायइनायत प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अयोध्या: दीपोत्सव को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी, 30 अक्तूबर की शाम होगा भव्य आयोजन
ये भी पढ़ें – रामलला की पहली दिवाली: 84 कोस तक फैली दीपोत्सव की आभा, रोशन होंगे 200 से अधिक मठ-मंदिर
मैंने इस तरह का बयान दिया ही नहीं: मुज्तबा
मुज्तबा ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। जबकि, मैंने इस तरह का बयान दिया ही नहीं। मैं पूर्व में बसपा का सिपाही रहा हूं और तीन बार का विधायक भी रहा हूं। मेरी ऐसी कोई दुर्भावना किसी समाज के प्रति नहीं है। फिर भी मेरे बयान से अगर किसी की भावना को कोई ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मेरे साथ फूलपुर का सर्व समाज है। मैं डॉ.अंबेडकर और डॉ.लोहिया की विचारधारा को मानने वाला व्यक्ति हूं।