खबर शहर , धनतेरस आज: सजे बाजार, उमड़ेंगे खरीदार, 200 करोड़ का होगा कारोबार – INA
धनतेरस 29 अक्तूबर को मनाई जाएगी। शहर के बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड गारमेंट्स, ऑटोमोबाइल्स सहित सभी कारोबारियों ने त्योहार को भुनाने के लिए कमर कस ली है। त्योहार पर खरीदारों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है।
धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण, स्टील, पीतल व तंबा आदि धातु के बर्तन और अन्य वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। यही कारण है कि सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन और सराफा कारोबारियों के यहां उमड़ती है। इन कारोबारियों ने त्योहार के लिए इस बार भी खास तैयारी की है।दुकान और शोरूमों को आकर्षक ढंग से सजाया है। ग्राहकों को रिझाने के लिए कारोबारियों ने अपने यहां नए डिजायन के लिए बर्तन और सोने-चांदी के जेवरात सजाए हैं। इन दुकानों और शोरूमों की आभा देखते ही बन रही थी।
28 अक्तूबर को धनतेरस की पूर्व संध्या पर पूरे दिन दुकानदार तैयारी में जुटे रहे। बर्तन कारोबारियों के यहां थोक कारोबारियों के यहां माल की आवाजाही होती रही। कारोबारियों की पूरी कोशिश है कि कोई भी ग्राहक उनके यहां से लौटकर न जाए। लिहाजा वह हर आयटम का स्टॉक कर रहे हैं।
इन बाजारों में सबसे ज्यादा रौनक
रोशनी से जगमगाने लगीं इमारतें