खबर शहर , Agra News: आईटीआई में पांच चरणों के बाद भी 35 प्रतिशत सीटें खाली – INA

कासगंज। जिले में तीन राजकीय पॉलिटेक्निक में पांच चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी सभी सीटें नहीं भर सकीं। 35 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली रह गई हैं। छात्रों ने प्लंबर, वेल्डर, स्टेनाे, सिलाई, कोस्मोलाॅजी सहित कई अन्य ट्रेडों में प्रवेश में कम रुचि दिखाई। जिले में संचालित राजकीय आईटीआई किसरौली, पटियाली एवं अमांपुर में पांच चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सभी सीटें नहीं भर सकी हैं। संस्थानों में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, आरएसी में ही सभी सीटें भर सकी। प्लंबर, वेल्डर, स्टेनाे, सिलाई, बेसिक कॉस्मोलॉजी जैसे ट्रेडों में प्रवेश को छात्रों में रुझान रहा। इन ट्रेडों में अधिकतर सीटें खाली रह गई हैं। रिक्त सीटों को भरने के लिए छात्रों को सीधे प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर प्रवेश का मौका भी दिया गया। इसके बाद भी रिक्त सीटें नहीं भर सकी हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक किसरोली में 488 सीटों में से 324 सीटें ही भर सकी। इस संस्थान में प्लंबर, स्टेनाे, सिलाई, बेसिक कॉस्मोलॉजी, बेल्डर, वायरमैन में काफी सीटें खाली रह गई। पटियाली में 198 में से 140 सीटों पर ही प्रवेश हुआ। 58 सीटें खाली रह गई। कोपा स्टेनो हिंदी, वायरमैन, फैशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इलेक्ट्रो मेडिकल में पूरी सीटें नहीं भर सकीं। अमांपुर में 50 में से 19 सीटों पर ही प्रवेश हो सके। इसमें कोपा, बैल्डर, फैशन टेक्नाेलॉजी में प्रवेश को छात्रों ने रुचि नहीं दिखाई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button