यूपी – UP News: धान के खेत में मिला 10 दिन से लापता महिला का कंकाल, बेटे ने की पहचान; पुलिस जांच में जुटी – INA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को 10 दिन से लापता महिला का कंकाल धान के खेत में मिला। खबर पाकर पहुंचे बेटे ने हाथ के कंगन और कपड़ों से पहचान की। उसने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

मामला कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर असकरनपुर गांव का है। गांव में स्थित तालाब किनारे धान का खेत है। सोमवार की सुबह गांव निवासी किसान खेत की ओर गए थे। उन्हें धान के खेत में मनुष्य का अस्थि पंजर दिखाई दिया। उन्होंने गांववालों को इसकी जानकारी दी। खबर फैली तो गांव में सनसनी फैल गई। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: थाईलैंड की महिला को मिली भारतीय नागरिकता, DM ने दिया प्रमाणपत्र; गृह मंत्रालय से की थी अपील

पुलिस ने घटनास्थल पर जुटाई जानकारी

कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से बात करके घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पहचान कराने के लिए आसपास के जिलों में पुलिस को सूचना दी।  

यह भी पढ़ेंः- 
पुलिस हिरासत में मौत: दो और इंस्पेक्टरों पर गिरी गाज, पीड़ित परिवार के सीएम से मिलने के बाद हुआ एक्शन

10 दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी

खबर पाकर पहुंचे गनेश कुमार ने हाथ में कंगन और फटे कपड़ों से शव की पहचान अपनी मां महरानी के रूप में की। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बनकट कामा गांव निवासी महरानी के रूप में हुई है। बेटे गनेश कुमार ने नवाबगंज कोतवाली में 10 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई दी। मामले की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button