यूपी – Aligarh: गोकशी की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मौके से मिले अवशेष, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज – INA
अलीगढ़ में थाना छर्रा क्षेत्र के गांव भमोरी बुजुर्ग में गोकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। हालांकि मौके से अवशेष मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया है।
गांव भमोरी बुजुर्ग में नगला गिरधारी के महाराज सिंह पुत्र हप्पू अपने खेत पर जा रहा था। जानवर की आवाज आने पर उन्हें शक हुआ। नगला गिरधारी मार्ग पर श्मशान के पास बंबा पर 27 अक्तूबर की रात को कुछ लोग ग्रामीणों को दिखाई दिए। पास में पहुंचे तो गांव भमोरी बुजुर्ग निवासी फरीद पुत्र जलील व गांव का चौकीदार छोटे पुत्र बैनीराम एवं एक अन्य धारदार हथियारों के साथ मौजूद थे।
जांच को भेजे अवशेष
आरोप है कि गोकशी का काम कर रहे थे। युवक ने थाना कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। क्षेत्राधिकारी महेश कुमार कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता देख तीनों भाग गए। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीनों के ठिकानों पर दी है, लेकिन तीनों को कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर मिले अवशेषों की जांच के लिए पशु चिकित्सालय के लिए भेज दिया है।
गोकशी की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची है। मौके से अवशेषों को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा है। घटना की तहरीर मिल चुकी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अवशेषों की रिपोर्ट आने पर . की कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। बताया जा रहा है गांव का चौकीदार भी इस घटना में शामिल है। – महेश कुमार, क्षेत्राधिकारी,छर्रा।