खबर शहर , Agra News: राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में मोंटी ने पाया पहला स्थान – INA
किशनी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बृहस्पतिवार को हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराईपुर के मोंटी कुमार ने प्रथम स्थान पाया।
बीआरसी किशनी पर दो चरणों में परीक्षा कराई गई। प्रथम परीक्षा से चयनित सर्वोच्च 50 छात्रों को द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित करते हुए सर्वोच्च 25 छात्रों का चयन किया गया। इनमें से 10 सर्वोच्च छात्रों का मेरिट के आधार पर चयन करते हुए उनकी सूची जिला कार्यालय को प्रेषित की गई। प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरईपुर के मोंटी कुमार ने पाया। द्वितीय स्थान कंपोजिट विद्यालय सकरा की साक्षी ने और तृतीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराईपुर के अभिनव सिंह ने पाया। सभी चयनित विद्यार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे, एआरपी शरद यादव, विनय कुमार, पंकज राजपूत ने प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश राठौर, नीलेश कुमार, प्रशांत राठौर, पुष्पेंद्र राजपूत, शिवम शाक्य, पंकज यादव, राजवीर सिंह, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार राजीव वर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।