देश – UP Weather Update: दिवाली से पहले यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, बदल जाएगा मौसम का मिजाज #INA

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. प्रदेश में दिवाली से पहले ही हल्की ठंड महसूस की जा रही है. सुबह और रात में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है. जिसके बाद तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी से ही कई जिलों का तापमान 20 डिग्री से नीच पहुंच गया है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज दक्षिण पूर्वी यूपी में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 

बदलने वाला है मौसम का मिजाज

इन जिलों में वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, संत रविदास और चंदौली शामिल है. वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. हल्की बारिश की वजह से नवंबर की शुरुआत में ही मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो दो दिन तक तापमान इसी तरह बना रहेगा.

मुजफ्फरनगर का तापमान पहुंचा 18.9 डिग्री

बीते दिन की बात करें तो मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, मेरठ का तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 22.9, प्रयागराज में 24 डिग्री, आगरा में 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें- Kerala: कासरगोड के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल, आठ की हालत गंभीर

बारिश से किसान की बढ़ेगी परेशानी

दूसरी तरफ किसान हल्की बारिश से परेशान हैं. उनका कहना है कि प्रदेश में बे मौसम बरसात की वजह से धान की फसल खराब हो सकती है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, बंगाला और ओडिशा दाना चक्रवात की मार झेल रहा है.

चक्रवात दाना का जारी है प्रकोप

ओडिशा में बाढ़ से अब तक करीब 36 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं. लगातार लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. ओडिशा के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाको में भद्रक, केंद्रापाड़ा और बालासोर शामिल है. दाना चक्रवात का असर ओडिशा और बंगाल के अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से इन राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से अचानक ठंड बढ़ गई. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button