देश – 8th pay commission : DA के बाद अब ये बड़ा ऐलान! खुशी से उछल पड़े करोड़ों कर्मचारी, अब 26000 रुपए मिलेगी बेसिक सैलरी #INA
8th pay commission: अगर आप केन्द्रीय कर्मचारी (central employee)हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढोतरी करने की प्लानिंग की है. बढोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी न्यूनतम 26000 रुपए हो जाएगी. जिससे उनकी सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि पहले बेसिक सैलरी महज 18000 रुपए थी. जिसे पूरे 8 हजार रुपए बढ़ाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही (Fitment factor) को बढ़ाने की मंजूरी दे सकती है. सरकारी कर्मचारी संघ लंबे समय से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये और फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. जिस पर इसी सप्ताह फैसला आने वाला है.
इतना हो जाएगा इजाफा
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो उनके वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. अभी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है.
ऐसे समझें गणित
फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा. चर्चा है कि सोमवार को फिटमेंट फेक्टर को लेकर विभागीय मीटिंग है. जिसमें मूल वेतन को बढ़ाकर 26000 रुपए करने की पूरी संभावना है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.