देश – Diwali 2024: दिवाली की रात में सोने से जुड़ा टोटका! यहां जानें सच्चाई #INA

Diwali 2024: दिवाली का त्योहार धूमधाम से पूरे देश में लोग मनाते हैं. दिवाली अपने साथ खुशियों का पिटारा लेकर आती है. पटाखे, मिठाई, सोना-चांदी की बाजारों में जमकर बिक्री होती है.  वहीं दिवाली का अध्यात्मिक महत्व भी होता है. दिवाली पर प्रदोष काल में माता लक्ष्मी, गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. दिवाली की रात में तंत्र पूजा भी होती है. वहीं, दिवाली पर कई लोगे टोटके भी करते हैं, ताकि उनके घर में धन हमेशा बना रहे. अगर आपके घर में भी धन की कमी है तो दिवाली पर ये टोटका (Diwali Totke) अजमा सकते हैं. दिवाली के पर्व को लेकर हिन्दू धर्म में कई प्रथाएं चली आ रही हैं. ऐसी ही एक रस्म है इस त्योहार में रात भर जागने की. आइए जाने इसके कारणों के बारे में. आइए जानते हैं इसके बारे में.

हिन्दू धर्म में कई प्रथाएं

हमारे देश में सभी त्योहारों को लेकर अलग-अलग तरह के रीति रिवाज प्रचलित हैं. किसी भी पर्व को और ज्यादा खास उनकी प्रथाएं बना सकती हैं. ऐसा माना जाता है कि त्योहार से जुड़ी किसी भी परंपरा का पालन घर में सुख समृद्धि का कारक बनता है. यही नहीं मान्यता यह भी है कि यदि किसी परंपरा और नियम का अनुसरण न किया जाए तो घर में कुछ अनिष्ट भी हो सकता है. इन्हीं में से एक पर्व है दिवाली, जिससे जुड़ी कई प्रथाओं का पालन हिन्दू धर्म में बड़े ही श्रद्धा भाव से किया जाता है.

क्या किया जाता है दिवाली के दिन?

इस पर्व में मुख्य रूप से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और पूरे घर को प्रकाशित किया जाता है. इस दिन घर को दीयों से सजाया जाता है और माता लक्ष्मी के चरणों में कमल का फूल विशेष रूप से चढ़ाया जाता है.

क्या है दिवाली की रात में सोने से जुड़ा टोटका?

दिवाली की ही एक प्रथाओं में से है कि इस दिन पूरी रात सोना नहीं चाहिए. आपने अक्सर घर के बड़ों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए पूरी रात जागना चाहिए. आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें क्या सच में दिवाली की पूरी रात सोने की मनाही होती है और इसके पीछे की वजहें क्या हैं.

दिवाली की रात सोने की क्यों होती है मनाही (why you should avoid sleeping at diwali night)

ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दिवाली की पूरी रात का समय ऐसा होता है जब माता लक्ष्मी अपने भक्तों के पूजन से प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करती हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि कोई इस रात सोता है तो माता लक्ष्मी के आगमन और आशीर्वाद से वंचित रह जाता है. इसी वजह से घर के बड़े दिवाली की रात भर जागने और लक्ष्मी पूजन की सलाह देते हैं.

दिवाली की रात में सोने से क्या होता है? (why should not sleep at diwali nighr)

मान्यता है कि दिवाली में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का एक तरीका यह है कि घर का हर एक कोना रौशन रखा जाए और माता लक्ष्मी को उनकी पसंद की चीजों का भोग लगाया जाए. इसलिए यह कहा जाता है कि इस रात माता को उनकी पसंद की चीजें भोग में रात में कई बार अर्पित करें, जिससे किसी भी समय माता को प्रसन्न किया जा सके.

दिवाली की रात किए जाने वाले टोटके (diwali night rituals)

ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात एक दीया माता लक्ष्मी की मूर्ति के पास जलाए रखना चाहिए. इसी वजह से रात में सोने की मनाही होती है जिससे दीए की लौ धीमी पड़कर बुझ ना जाए. ऐसा माना जाता है कि यह दीपक इसलिए रोशन किया जाता है जिससे घर में सदैव माता लक्ष्मी का वास रहे.

दिवाली की रात के लिए ध्यान रखें ये बातें

ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात में जागते हुए माता लक्ष्मी के भजन करें और उनकी पूजा करें.
इस दिन भूलकर भी घर की कोई भी चीज किसी बाहरी को न दें.
दिवाली की रात में घर में झाड़ू लगाने से बचें और घर का कूड़ा बाहर न करें.
इस दिन आप नई झाड़ू (पुरानी झाड़ू के टोटके) की पूजा करें और अगले दिन से इसका ही इस्तेमाल करें.
ज्योतिष की न भी मानें तब भी दिवाली की रात भर इसलिए जगने की बात की जाती है जिससे आप पूरी रात इस प्रकाशोत्सव का आनंद लें और अपनों के करीब आ सकें.

​(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: दिवाली पर कैसे रखें प्रेग्नेंट महिलाएं अपना ध्यान? सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button