देश – WWW VIDEO : रिंग में सांप से रेसलर ने करवाया अटैक, देख वीडियो हिल जाएगा दिमाग #INA
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.इस वीडियो में एक रेसलिंग रिंग का दृश्य दिखाई दे रहा है, जहां दो रेसलर्स भिड़ रहे होते हैं.सामान्य रेसलिंग मुकाबलों की तरह यह मैच भी स्टार्ट में बिल्कुल नॉर्मल नजर आता है.लेकिन कुछ ही पलों बाद ऐसा दृश्य सामने आता है जो दर्शकों को चौंका देता है.
रिंग में हुआ सांप युद्ध
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेसलिंग के दौरान एक रेसलर बुरी तरह घायल हो जाता है और रिंग में कराहने लगता है.इसी दौरान दूसरा रेसलर एक ऐसा कदम उठाता है जो किसी की भी कल्पना से परे है.वह रेसलर अचानक से रिंग में एक सांप लेकर उतर आता है और घायल प्रतिद्वंदी के ऊपर उसे हमला करने के लिए प्रेरित करता है.इस अप्रत्याशित और डरावने घटनाक्रम ने वहां उपस्थित दर्शकों को भयभीत कर दिया.
सांप का अटैक होता है खतरनाक
घायल रेसलर के ऊपर सांप के अटैक का यह दृश्य अपने आप में बेहद खतरनाक और अनोखा है, जो शायद ही किसी ने पहले देखा होगा.वीडियो में यह साफ नजर आता है कि सांप के हमले से घायल रेसलर की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.
ये भी पढ़ें- कान जाते हैं फट…बच्चे डर जाते हैं, जब मुस्लिम शख्स ने लाउडस्पीकर के ऊपर उठाए सवाल
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं.कुछ लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करने के सख्त खिलाफ हैं.वे इसे एक असंवेदनशील और जानलेवा कदम मानते हुए आलोचना कर रहे हैं.वहीं, कई लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि क्या रेसलिंग जैसी जगहों पर सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के फाइट काफी स्क्रिप्टेड होते हैं तो इसमें परेशान और घबराने की जरुरत नहीं है. साथ ही इस सांप की जहर भी खत्म कर दिए गया होगा. वीडियो पर कई लोगों ने इस तरह की फाइट नहीं होना चाहिए, जिसमें लोगों की जान ही चली जाए.
ये भी पढ़ें- “ब्राह्मण से बना अब्राहम…हिंदू से आए हैं सब’, जब विदेशी शख्स ने बताया सनातन की शक्ति
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.