यूपी – Dhanteras 2024: धनतेरस पर 1700 करोड़ खनके, खूब हुआ कारोबार, मूर्तियों की भी हुई बंपर खरीदारी – INA

धनतेरस पर बाजारों में माता लक्ष्मी की कृपा रही। करीब 1700 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। टॉप गियर पर दौड़े वाहन बाजार में 15 से ज्यादा बीएमडब्ल्यू समेत 16 हजार से ज्यादा चार और दो पहिया वाहन बिक गए। इसमें पांच हजार कार व 11 हजार दो पहिया वाहन रहे। इस बार लोगों ने बाइकें खूब पसंद कीं, इससे इनकी बिक्री स्कूटी के बराबर रही। वहीं, ज्वैलरी शोरूम सुबह से देर रात तक गुलजार रहे। मिठाई और गिफ्ट आइटमों की दुकानों पर भीड़ रही।

बाजारों में मंगलवार को ग्राहक ही ग्राहक दिखाई दे रहे थे। लोगों ने सोना-चांदी, ज्वैलरी, कार, बाइक, स्कूटी, स्मार्ट टीवी-वाशिंग मशीन, बर्तन, फर्नीचर की जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा एसयूवी बुक कराई गई थी, इसमें 25 लाख तक वाली कारें शामिल थीं। बीएमडब्ल्यू की 70-80 लाख की रेंज वाली कारें भी खरीदी गई। बर्तन बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली। बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा बाजारों के शोरूम और दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहीं। सीसामऊ- पीरोड, लालबंगला, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, स्वरूपनगर, आर्यनगर, कल्याणपुर, किदवईनगर, बर्रा के अलावा सभी प्रमुख थोक और फुटकर बाजार ग्राहकों से पटे नजर आए।

आठ सौ करोड़ के वाहन बिकने का अनुमान

धनतेरस पर वाहनों की बंपर बिक्री हुई। पांच-छह सौ करोड़ का कारोबार अकेले कार सेगमेंट में मिला है। स्टाइलिश और पावर बाइकों के अलावा 100- 125 सीसी सेगमेंट की बाइकें ज्यादा बिकीं। देररात तक लोग शोरूमों में मौजूद रहे। कुल आठ सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान रहा।


तीन सौ करोड़ से ज्यादा का बिका सोना-चांदी
सोने चांदी के दाम अधिक तेज होने के बाद भी शहर में तीन सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ। सौ किलो सोना और तीन से चार हजार किलो से ज्यादा चांदी बिकी। चांदी का भाव प्रति किलो 100700 और सोने का प्रति दस ग्राम 81050 रुपये रहा। गहनों के अलावा, सिक्के, ठोस सोना, मूर्तियों, चांदी के उल्लू, कछुआ, शंख, हाथी और चौघड़िया की बिक्री हुई।

बर्तन बाजार भी खूब चमका
शहर के भूसा टोली, हटिया थोक बर्तन बाजार के अलावा सभी प्रमुख फुटकर बाजारों में स्थित बर्तन की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही। शगुन के तौर पर लोगों ने थाली, कटोरी, गिलास के साथ ही शादी समारोह के लिए बर्तनों की खरीद की। लेजर प्रिंटिंग, रंग बदलने वाला गिलास पहली पसंद रहा।

 


मिठाई, गिफ्ट व मेवा-नमकीन की बंपर बिक्री
त्योहर को लेकर मेवा, चॉकलेट, गिफ्ट आइटमों की बंपर बिक्री हुई। नमकीन के अलावा मिठाई की भी जमकर खरीदारी हुई। देसी घी और ड्राइफ्रूट की बनी मिठाइयों की सबसे ज्यादा मांग रही। चॉकलेट, कुकीक, बेकरी उत्पाद भी बंपर बिके। महंगी मिठाइयों की मांग ज्यादा देखी गई।

कॉम्बो पैक के साथ बड़ी स्मार्ट टीवी की मांग रही सबसे ज्यादा
इलेक्ट्रानिक्स बाजार में भी ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। वाइस रिमोट वाली स्मार्ट टीवी, एलईडी, टफन ग्लास वाली वाशिंग मशीन, वाई-फाई कनेक्ट वाले स्पीकर, मिनी लैपटॉप, बडी स्क्रीन वाली और महंगी एलईडी की अच्छी मांग थी। डबल डोर फ्रिज, माइक्रोओवन, मिक्सर, जूसर-ग्राइंडर की अच्छी बिक्री हुई। बाजार में एक लाख से 51 हजार की कीमत में 21 सामान वाला कॉम्बो पैक भी ग्राहकों ने खरीदा। 55 से 85 इंच वाली स्मार्ट टीवी की मांग सबसे ज्यादा रही।

 


एल शेप सोफा सेट पहली पसंद
हीरागंज, जवाहरनगर, गोविंदनगर, चावला मार्केट, जरीब चौकी, जूही गौशाला चौराहा समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में सजे फर्नीचर बाजार भी ग्राहक से गुलजार रहे। लोगों ने मनपसंद उत्पादों को खरीदा। बेड, एल शेप सोफा सेट, डायनिंग टेबल, कुर्सी व अन्य फर्नीचर भी बिके। शादी वाले घरों में अलमारी समेत कॉम्बो पैक में फर्नीचर खरीदे गए।

झालर बाजार रहा जगमग
मनीराम बगिया बाजार के अलावा अलग-अलग फुटकर बाजारों में लगी दुकानों में झालरों की अच्छी बिक्री हुई। अलग स्टाइल के झूूमर, रंग-बिरंगी घंटी, अलग-अलग रंग वाली डांसिंग लाइट, हैंगिंग गणेश-लक्ष्मी, रंग बदलने वाले कलश, कमल लुक कैंडल और दीपक खूब बिके। गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, वस्त्र, खील-खिलौना, लइया-गट्टा की देररात तक बिक्री हुई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button