खबर शहर , Dandiya Night: हाथरस वालों में उत्साह, हरियाणवी गायक शिवा चौधरी के गीतों पर झूमेंगे शहरवासी – INA

भारतीय संस्कृति से जुड़े त्योहारों की उमंग में डांडिया उत्सव का आयोजन 26 अक्तूबर की शाम छह बजे से किया जाएगा। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित रामोजी रिसोर्ट में इस साल भी शहर के लोग झूमेंगे। हरियाणवी गायक शिवा चौधरी अपने गीतों से धूम मचाएंगी। कार्यक्रम में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है।

अमर उजाला व मुख्य सहयोगी आदित्य एंटरप्राइजेज मनोज बीज वालों की ओर से आयोजित होने वाले डांडिया उत्सव में हिंदी व पंजाबी गानों पर लोग थिरकने के लिए बेकरार हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्कार हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ डांसिंग जोड़ी अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ ड्रेसिंग जोड़ी अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ युगल अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ स्माइल अवार्ड आदि पुरस्कारों से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। नृत्य के लिए प्रतिभागियों को डांडिया स्टिक निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। 

भारतीय संस्कृति में डांडिया उत्सव की अपनी अलग पहचान है। समाज के हर वर्ग के महिला-पुरुष व बच्चों के लिए यह उत्सव उत्साहपूर्ण हैं। अमर उजाला के साथ हम भी उमंग के इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुतियां देने के लिए महिलाएं अभी से तैयारी करें। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।-मुकेश कुमार बीज वाले, संचालक, आदित्य एंटरप्राइजेज। अमर उजाला की ओर से मुझे पहली बार डांडिया जैसे कार्यक्रम का सहयोगी बनाया गया है, इसके लिए आभार। इस कार्यक्रम में आने वाले सभी जोड़ों व बच्चों को मेरी शुभकामनाएं। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और अपने परिवार के साथ शामिल होकर इसे सफलता के शिखर पर पहुंचाएं। -निवेदिता मोहता, संचालक श्रीमोहता आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड।

यह रहेंगे प्रमुख सहयोगी

मुख्य सहयोगी– आदित्य एंटरप्राइजेज के मुकेश कुमार बीज वाले 

पॉवर्ड बाई- श्रीमोहता आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड, धीर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, सर्वेश्वर फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, बर्गर कंपनी, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, आरपीएम महाविद्यालय कोटा रोड, आरबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विशंभरदयाल एंड संस सादाबाद गेट, अशोक ट्रेडिंग कंपनी, गुप्ता मेंशन

वेन्यू पार्टनर-
रामोजी रिसो

फूड एंड वेवरेज पार्टनर-
चारू किचन, द फूड जंक्शन 


Credit By Amar Ujala

Back to top button