खबर आगरा: 4.50 लाख रुपए हुए गुम, पुलिस ने खोजकर सकुशल लौटाया – Bharat Tv News. – INA

आगरा। दीपावली पर पुलिस ने 90 मिनट में साढ़े चार लाख रुपये खोज कर एक परिवार की खुशियां लौटा दीं। बच्चों के सिर पर छत के लिए श्रमिक की जीवन भर की पूंजी साढ़े चार लाख रुपये व्यस्त बाजार में गिर गए थे। रकम वापस मिलने की उम्मीद खो चुका परिवार 18 घंटे बाद मंगलवार सुबह लोहामंडी थाने पहुंचा। पुलिस को जानकारी देने पर उसने सीसीटीवी की मदद से 90 मिनट में पालीथीन पाने वाले बच्चों को खोज निकाला बंधीधर का बाड़ा जगदीशपुरा के विजय कुमार लोहे की चेन बनाने के कारखाने में काम करते हैं। उनके तीन बेटे हैं। विजय कुमार ने चार दिन पहले गांव अंगूठी, बिचपुरी में अपनी भूमि बेची थी। जिससे मिले साढ़े चार लाख रुपये से उन्हें बच्चों के लिए अलग अलग कमरे बनवाने थे। चोरी की आशंका के चलते बेटों ने रुपये जयपुर स्थित अपनी बैंक के खाते में जमा कराने को कहा। विजय कुमार सोमवार दोपहर चार बजे रुपये पालीथीन में रखकर बैंक ले जा रहे थे। लोहामंडी चौराहे के पास जेब में रखी पालीथीन गिर गई। व्यस्त बाजार में रुपये से भरी थैली गिरने से परिवार सदमे में आ गया। विजय कुमार और उनकी पत्नी बाबी ने बताया कि वह अपने स्तर से थैली खोजते रहे। निराश होकर मंगलवार सुबह दस बजे लोहामंडी थाने पहुंचे। एसीपी मयंक तिवारी को जानकारी दी। उन्होंने थानाध्यक्ष रोहित कुमार, दारोगा पंतजलि कुमार, अर्पित कुमार, बीट पुलिस अधिकारी विशाल और निर्दोष की टीम बना सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। टीम ने 40 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज चेक किए। इसमें नौबस्ता चौराहे के पास पालीथीन उठाते आठ व दस वर्ष के दो बच्चे दिखाई दिए। फुटेज की मदद से पुलिस गली कारवान में मोहम्मद इकबाल और बिल्लोचपुरा में इमरान के घर पहुंच गई। पुलिस ने मोहम्मद इकबाल और इमरान से बातचीत की। परिजनों ने बताया कि बच्चे पालीथीन लेकर आए थे। इसमें इतनी रकम देख वह घबरा गए थे। बच्चों से पूछने पर वह बता नहीं पा रहे थे। परिजनों ने रुपये से पालीथीन पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने रकम दंपती को सौंपी तो उनके चेहरे खिल उठे। दंपति का कहना था कि पुलिस के दीपावली पर उनकी खुशियां लौटा दीं।

Post Views:
7


Credit By .

Back to top button