खबर शहर , UP News: तेंदुए ने पांच वर्षीय मासूम को बनाया निवाला, मां-बाप के हाथों में टूटा दम; एक किसान की हालत नाजुक – INA

यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतनिर्याघाट वन रेंज में शुक्रवार की सुबह परिवार के साथ गन्ने के खेत में मौजूद अभिनंदन (5) पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

वहीं तेंदुए ने ककरहा रेंज में बृहस्पतिवार की शाम घर लौट रहे रामराज (46) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। रामराज को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। अचानक बढ़े हमलों से ग्रामीणों में दहशत है।


गन्ना काटने के लिए खेत गए थे परिवार के लोग

कतर्नियाघाट वन रेंज के ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी के मजरा सीतारामपुरवा निवासी संदीप शुक्रवार की सुबह परिवार के साथ गन्ना काटने के लिए खेत गए थे। उनके साथ उनका पांच वर्षीय बेटा अभिनंदन भी गया था। 

संदीप जहां वह परिवार के साथ गन्ना काट रहे थे, वहीं अभिनंदन खेल रहा था। इस दौरान खेत से निकले तेंदुए ने अभिनंदन पर हमला कर दिया और उसे दबोच कर खेत में भाग गया। बालक की चीख सुन परिजन हांका लगाते हुए तेंदुए के पीछे भागे।

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

तेंदुआ बालक को मुंह में दबोचकर गन्ने का खेत पार कर सरयू नहर की ओर चला गया। परिजनों को लगातार पीछा करता देख तेंदुआ अभिनंदन को छोड़ कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल बालक को लेकर परिजन निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बालक को पीएचसी सुजौली भेज दिया गया। पीएचसी पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 


ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाने की मांग की है

क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आशीष गौड़ ने बताया कि टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है और पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाने की मांग की है। एसडीएम संजय कुमार ने भी मौका मुआयना कर परिजनों से जानकारी ली और संभव मदद का वादा किया।

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के ग्राम पंचायत मंझरा मिर्जवा निवासी रामराज (46) किसान हैं और गांव के बाहर किराने की छोटी सी गुमटी का भी चलाते हैं। बृहस्पतिवार की शाम वह गुमटी बंद कर घर लौट रहे थे। इस दौरान तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। 

मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर

चीख सुन दौड़े ग्रामीणों ने उन्हें बचाया और एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया ने अस्पताल पहुंच उनका हालचाल जाना और पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी। सेहत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button