यूपी- Ayodhya Deepotsav Photos: 25 लाख दीये, लेजर लाइट शो और सरयू तट पर भव्य नजारा… देखें अयोध्या दीपोत्सव की तस्वीरें – INA
14 साल के वनवास के बाद भगवान राम अयोध्या लौटे तो उनका जमकर स्वागत हुआ. भगवान के स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह से सजाया गया था.
इस मौके पर अयोध्या में भव्य और दिव्य तरीके से दिवाली मनाई गई. 25 लाख से अधिक दीयों से अयोध्या को रोशन किया गया.
अयोध्या के इस दीपोत्सव में लेजर लाइट का शो देखने लायक था. सरयू तट पर हो रहा यह आयोजन 5 किमी की दूरी से भी साफ नजर आ रहा था.
इस दिवाली अयोध्या में कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. इसमें कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरुपों को दर्शाने की सफल कोशिश की.
खासतौर पर आतिशबाजी के दौरान पूरा आसमान रंग विरंगा हो गया था. इसे देखने के लिए देश विदेश से लाखों लोग अयोध्या पहुंचे थे.
दीपोत्सव 2024 के पूरे आयोजन की रूप रेखा खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय की थी. उन्हीं के निर्देशों पर यहां कई महीने से तैयारी चल रही थी.
दीपोत्सव 2024 के तहत लेजर लाइट से आसमान में बना बजरंग बली का दृष्य देखने लायक था.
लेजर लाइट से ही सरयू तट पर भगवान राम को इस प्रकार से दर्शाया गया, मानों वह वाण चलाने ही वाले हों.
इस मौके पर अयोध्या के सभी मंदिरों और मठों को भी भव्य और दिव्य तरीके से सजाया गया था.
इस कार्यक्रम को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि अयोध्या में दो विश्व रिकार्ड बने हैं.
एक विश्व रिकार्ड 25 लाख से अधिक दीयों से अयोध्या को रोशन करने का था तो दूसरा विश्व रिकार्ड एक साथ 1100 साधु संतों द्वारा सरयू महारानी की आरती का था.
Source link