खबर शहर , Diwali 2024: ग्रीन पटाखों की मांग बढ़ी, 'मोरपंखी-जुगनू' आकर्षण का केंद्र, बरेली में आठ स्थानों पर सजा बाजार – INA
बरेली में दीपावली के लिए अस्थायी पटाखा बाजार सजने के साथ ही खरीदारी का दौर शुरू हो गया। बाजार में इस बार ग्रीन पटाखों की मांग ज्यादा है। ये कम आवाज करने के साथ ही ज्यादा रोशनी बिखेरते हैं। मोरपंखी और जुगनू पटाखों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से शहर में आठ स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी गई है। यहां बड़ी संख्या में लोग रोज पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चों को फुलझड़ी, अनार, पॉप-पॉप, चरखी पटाखे लुभा रहे हैं। युवा वर्ग में स्काई शॉट, चटाई, रॉकेट की मांग ज्यादा है। बाजार में जुगनू, पीकॉक, चटर-पटर, बटरफ्लाई, फोर-इन-वन स्काई शॉट के पटाखे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
बाजार से चाइनीज आइटम बाहर
पटाखा विक्रेताओं के मुताबिक बाजार में मौजूद पटाखे स्वदेशी हैं। चाइनीज आइटम बाजार से बाहर हैं। बाजारों में फुलझड़ी प्रति पैकेट पांच रुपये से लेकर सौ रुपये, चकरी की कीमत प्रति पीस 20 रुपये से चार सौ, अनार के दाम सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये प्रति पैकेट की रेंज में है।