यूपी – Varanasi: पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के तीन आरोपी, चोरी के शक में ली थी युवक की जान; नेशनल हाईवे पर फेंका था शव – INA

चोरी के शक में युवक को मारपीट कर मौत के घाट उतारने के मामले में जैतपुरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने शुक्रवार को कोतवाली स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते 17 सितंबर को राजघाट निवासी राजू ने अपने भाई पप्पू उर्फ मो. शाहीद (32) के हत्या के संबंध में जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 

इस मामले का खुलासा करने में एसओ जैतपुरा बृजेश मिश्रा और सर्विलांस विभाग की टीम लगाई गई थी। जांच में सामने आया कि 16 सितंबर को जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगढ़हा के पास तीन-चार युवकों द्वारा पप्पू को मारापीटा गया था। जिसके बाद पप्पू घर नहीं लौटा। मामले की तस्दीक में लगी पुलिस को पता चला कि पप्पू की पिटाई करने वाले युवक उसे अपने साथ ऑटो में बैठा कर ले गए। इधर, पप्पू के परिजन उसकी तलाश में जुट गए। 

इस बीच पता चला कि चंदौली जिले के अलीनगर नेशनल हाईवे पर एक युवक का शव मिला है। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान पप्पू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।

इस बीच एसओ जैतपुरा और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड में शामिल सऊद कुरैशी निवासी कमलगढ़हा, आकिब जावेद निवासी कमलगढ़हा और गुलशार निवासी ग्राम पीरपइती भागलपुर (बिहार) को सिटी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

100 से अधिक CCTV फुटेज की मदद से मिली सफलता


डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर अलीनगर तक के बीच करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। सीसी फुटेज के जांच में सामने आया कि सउद कुरैशी, आकिब जावेद और गुलशार की पिटाई से जब पप्पू की हालत बिगड़ गई तो तीनों उसे ऑटो से लेकर चले गए। पप्पू की लाश को ठिकाने लगाने के लिए तीनों पहले चौकाघाट गए, फिर बड़ी बाजार होते हुए होलगड्डा पहुंचे। जहां से सभी राजघाट-पड़ाव होते हुए अलीनगर नेशनल हाईवे पर पहुंचे। जहां पर पप्पू का शव फेंक कर सभी फरार हो गए। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button