खबर शहर , UP: 'दिवाली खुशी का त्योहार, रोशनी करिए…' धीरेंद्र शास्त्री के पटाखों वाले बयान पर बोले मौलाना तौकीर – INA
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटाखों पर दिए गए बयान पर आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिवाली रोशनी का त्योहार है। खुशी का इजहार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रोशनी करिए, पटाखे भी छोड़िए, लेकिन पटाखे इतने छोड़िए, जिससे देश में प्रदूषण की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसान के खिलाफ मुकदमे लगाए जाते हैं। उसकी मजबूरी है। उसे जलाना ही पड़ेगी। पटाखे बिना वजह के जलाए जाते हैं।
तौकीर रजा ने कहा कि खुशी का इजहार करने के लिए थोड़े से पटाखे जला लो, लेकिन अरबों रुपये की आतिशबाजी होती है, ये देश का नुकसान हो रहा है। देश के धन में आग लगाने का काम किया जाता है। तौकीर रजा ने अपील करते हुए कहा कि दिवाली पर खुशी का इजहार करने के लिए रोशनी ज्यादा से ज्यादा करिए। आतिशबाजी भी करिए, लेकिन इसे थोड़ा कम करिए।
खबर से संबंधित वीडियो