यूपी – Fatehpur: सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर 15.99 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा – INA

सचिवालय में बेटों की नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने किसान के साथ 15.99 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खागा कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर निवासी ज्ञान सिंह ने बताया कि हथगाम थाने सरायं इदरीश निवासी जवाहरलाल उसका रिश्तेदार है। जवाहरलाल ने उनके बेटे गुड्डन व संजय की सचिवालय में नौकरी लगवाने बात कहकर 22 लाख रुपये की मांग की।

उन्होंने खेत गिरवी रखकर व कर्ज लेकर सर्वेश के खाते में ऑनलाइन 8,57000 व 13,43000 रुपये 14 दिसंबर 2021 से 15 मई 2022 के बीच दिए। बेटों के कागजात लेने के बाद एक साल के अंदर नौकरी का पत्र मिलने की बात कही। एक साल बाद नौकरी नहीं लगी। खोजबीन में पता लगा कि सर्वेश कुमार नौकरी नहीं करता है। अप्रैल 2023 में दोनों लड़कों की नौकरी का नियुक्ति पत्र आया। लखनऊ जाने पर पता चला कि पत्र फर्जी है।

पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर जवाहरलाल व सर्वेश कुमार से 6.88 लाख रुपये वापस कराए। बाकी बाद में देने के लिए कहा था। 25 मार्च को रुपये मांगने पर पिता-पुत्र ने घर आकर मारपीट की। पुलिस से शिकायत के बाद सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर खागा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button