खबर शहर , Aligarh News: दो डेंगू व एक मलेरिया का मरीज मिला, अस्पतालों में बुखार से पीड़ितों की कतार – INA
अलीगढ़ जिले में 11 अक्टूबर को डेंगू के दो और मरीज मिले। अब इनकी संख्या 48 हो गई है। वहीं, मलेरिया का भी एक नया मरीज मिला। अब मलेरिया के मरीजों की कुल संख्या 24 है। इधर, 11 अक्टूबर को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी आधे दिन संचालित हुई। इस दौरान दीनदयाल और जिला अस्पताल में करीब 3200 मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया। इनमें अधिकतर वायरल बुखार, खांसी सहित डेंगू व मलेरिया के संदिग्ध मरीज थे।
दोनों अस्पतालों में करीब 300 से अधिक लोगों ने खून की जांच कराई। वहीं, बुखार, खांसी के करीब 250 से अधिक मरीज अस्पतालों में पहुंचे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा ने बताया कि 12 बजे तक ओपीडी संचालित रहीं। इस दौरान 35 से अधिक अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे किए गए। अस्पताल में आने वाले अधिकतर मरीज वायरल बुखार, खांसी, सर्दी से ग्रस्त थे।
जवां सिकंदरपुर और जमालपुर में मिले डेंगू के मरीज
11 अक्टूबर को डेंगू के दो व एक मलेरिया का एक नया मरीज मिला। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि धनीपुर मंडी के एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है। वहीं, जवां सिकंदरपुर और जमालपुर में दो डेंगू के नए मरीज मिले हैं। इनके आसपास के इलाकों में दवा का छिड़काव कराया गया है।