खबर शहर , Agra News: घर से महज 30 किमी दूर थमी गईं दो दोस्तों की सांसे… – INA
ज्योंती(मैनपुरी)। थाना औंछा क्षेत्र के गांव भरथरा स्थित अपने घर से महज 30 किमी की दूरी पर दो दोस्तों की सांसे थम गईं। दोनों दिल्ली में एक पिज्जा कंपनी में काम करते थे। नई बाइक खरीदने के बाद मंगलवार की रात घर आने के लिए निकले थे। हादसे की खबर जैसे ही घरवालों को मिली तो त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। घरों से अब चीख पुकार की आवाजें सुनाई दे रहीं हैं।
औंछा क्षेत्र के गांव भरथरा निवासी प्रशांत गौतम (21) और घर के सामने रहने वाले प्रवेश गौतम (23) बचपन से ही गहरे दोस्त थे। परिवार की स्थिति को देखते हुए 5 साल पहले प्रशांत दिल्ली चला गया और पिज्जा डिलीवरी करने वाली एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। 3 साल पहले दोस्त प्रवेश को भी उसने अपने साथ कंपनी में नौकरी पर लगा लिया। इसके बाद दोनों दोस्त साथ रह रहे थे। छुट्टी लेकर दोनों साथ ही घर आते थे। मंगलवार को प्रशांत ने नई बाइक खरीदी थी। इस बारे में परिजन को फोन कर बताया था। दोनों दोस्त उसी बाइक पर मंगलवार की रात घर आने के लिए निकले थे।बुधवार की सुबह तड़के करीब चार बजे दोनों गांव से करीब 30 किमी दूर जनपद एटा के आसपुर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय पुलिस अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे में प्रशांत और प्रवेश की मौत की खबर जैसे ही गांव स्थित घरों पर पहुंची तो चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। सुबह घरों से चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जब हादसे के बारे में पता चला तो ग्रामीण भी शोकग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशांत और प्रवेश के बीच गहरी दोस्ती थी। जिस स्थान पर हादसा हुआ है वह घर से महज 30 किमी की दूरी पर है। लेकिन दोनों दोस्तों की सांसे महज 30 किमी का सफर भी तय नहीं कर सकीं। परिजन शव लेने के लिए एटा रवाना हो गए हैं।