खबर शहर , आगरा कैंट स्टेशन: ये हाल देखकर चौंक जाएंगे…खराब हैं मेटल डिटेक्टर और एस्केलेटर, पुलिस सहायता केंद्र भी खाली – INA
आगरा कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बदहाल हैं। यहां एस्केलेटर और मेटल डिटेक्टर खराब पड़े हैं। स्टेशन पर बना पुलिस सहायता केंद्र भी खाली पड़ा था। बताया गया कि इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
मथुरा में मालगाड़ी डिरेल होने के कारण आगरा कैंट स्टेशन पर बृहस्पतिवार को भी यात्रियों की भीड़ रही। ओडिशा जाने वाले सुदेश पांडा ने बताया कि पुलिस सहायता बूथ पर कोई नहीं मिला, इससे जानकारी नहीं मिल पाई। एस्केलेटर भी खराब है, इससे बुजुर्ग लोगों को दिक्कत हो रही है।
स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगा एक मेटल डिटेक्टर खराब पड़ा है। बिना जांच लोग गुजर रहे हैं। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि एस्केलेटर की मरम्मत कराई जा रही है और मेटल डिटेक्टर को भी ठीक कराया जाएगा।