यूपी – Aligarh: सेवानिवृत्त आरपीएफ कर्मी की ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, स्टेशन पर उतारा गया, मेडिकल में भर्ती – INA
पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे सेवानिवृत्त आरपीएफ कर्मी की 30 अक्तूबर शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें यहां प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतारा गया। आरोप है कि काफी देर तक रेलवे पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली। मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने एंबुलेंस बुलाई। बाद में यात्री को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पश्चिम बंगाल निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि वह अपने पिता रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी जनार्दन राम के साथ दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस में बैठे थे। उन्हें हावड़ा जाना था, मगर रास्ते में पिता की हालत बिगड़ गई। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिस पर अलीगढ़ स्टेशन पर उन्हें उतारा गया, मगर एक घंटे तक वे तड़पते रहे। रेलवे कर्मी, जीआरपी, आरपीएफ ने मदद नहीं की।
मौके पर मौजूद भाजपा नेता संदीप चाणक्य और चंद्रमणि कौशिक ने फोन कर एंबुलेंस को बुलाया, तब उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जनार्दन राम को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया है।