देश – Diwali 2024 Songs: इन गानों के बिना अधूरी है दिवाली, देते हैं गम में डूबे लोगों के लिए खुशी का पैगाम #INA
Diwali 2024 Songs: पूरे देश आज दिवाली का त्योहार में बड़े उत्सव के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन हर जगह दीपों की रोशनी से घर-आंगन जगमगाया जाता है. इस खास मौके पर लोग दिवाली के हिट गाने को सुनना भी पसंद करते है. दीवाली की रोशनी के साथ-साथ बॉलीवुड के इन हिट गानों की धुन, खुशियों को और भी बढ़ा देती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के फेमस गानों के बारे में बताएंगे.
“आई है दिवाली”
इस दीवाली के त्योहार पर ‘आई है दिवाली’ सुनो जी घर वाली गाना सुनने के लिए बेस्ट है. यह गाना हर साल दिवाली पर सुनने को मिल ही जाता है. आई है दिवाली सुनो जी घरवाली गाना आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपैया फिल्म का है.
“बोले चूड़ियां बोल कंगना”
दिवाली के मौके पर आप फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का गाना ‘बोले चूड़ियां बोल कंगना’ को सुन सकते हैं. कभी खुशी कभी गम फिल्म का गाना दिवाली के दौरान हर जगह सुनने को मिलता है. यह गाना करवा चौथ पर फिल्माया गया था.
“मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली”
फिल्म ‘होम डिलीवरी’ का गाना ‘मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली’ के बिना दिवाली सॉन्ग को अधूरा माना जाता है. फिल्म होम डिलीवरी का बच्चों पर फिल्माया यह गाना बहुत फेमस है. यह गाना दिवाली पर जरूर सुनें.
“गल्ला गूड़ियां”
इस दिवाली पर आप फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का गाना ‘गल्ला गूड़ियां’ गाना सुनने के लिए परफेक्ट है. गल्ला गूड़ियां गाने में आपको जोश और खुशी सुनने को मिलता है. यह गाना दिवाली पर जरूर सुनना चाहिए.
“पैरों में बंधन है”
मोहब्बतें फिल्म का गाना ‘पैरों में बंधन है’ दिवाली के लिए बहुत ही अच्छा गाना है. यह फेमस गाना खुशियों और प्रेम का प्रतीक को दिखाता है. दिवाली के लिए इस गाने से बेहतर और कोई नही हो सकता है.
“घर घर में दिवाली”
‘किस्मत’ फिल्म का गाना ‘घर घर में दिवाली’ है, दिवाली के अवसर पर यह गाना सुनने के लिए परफेक्ट हो सकता है. यह फिल्म एक महिला की संघर्ष भरी जिंदगी को दिखाता है. ऐसे में घर घर में दिवाली गाने जिंदगी की सच्चाई से इंसान को रूबरू करते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.