यूपी- उत्तर प्रदेश: समाज को बांटने वालों में रावण-दुर्योधन का डीएनए- CM योगी का बयान – INA
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दीपावली के मौके पर अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब प्रहार हो रहे हैं तो कोई जाति के नाम पर कोई धर्म के नाम पर कोई क्षेत्र के नाम पर तो कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है. उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वालों में रावण-दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है.
इसके आगे सीएम ने कहा कि जैसा त्रेता युग में रावण ने किया था बांटने का काम अब ये लोग भी वही काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर इन लोगों को फिर से मौका दे दिया तो ये लोग समाज में अराजकता फैलाएंगे, गुंडागर्दी करेंगी, दंगा कराएंगे. कहीं ताड़का तो कहीं खर दूषण को भेजेंगे और अव्यवस्था पैदा करेंगे. बेटी और बहन की सुरक्षा के लिए ये लोग खतरा बन जाएंगे.
आज कोई जाति, कोई क्षेत्र और कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है…
इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही DNA काम कर रहा है… pic.twitter.com/M9gy63bCT8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2024
‘दंगा भड़काने वालों को मौका नहीं देना’
सीएम ने कहा कि कहीं गरीबों की जमीनों पर कब्जा करेंगे तो कहीं व्यापारियों का अपहरण करेंगे, कहीं राह चलते किसी शख्स को गोली मारेंगे तो कहीं त्योहारों के पहले दंगा भड़काएंगे उसमें खलल पैदा करने की कोशिश करेंगे. 2017 से पहले यही सब होता था, और अगर इन्हें फिर से मौका मिल गया तो दोबारा से फिर वहीं कुछ शुरू हो जाएगा.
‘बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहें’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा.अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज बिना डर के लोग उत्साह के साथ त्योहार मना रहे हैं. दंगा भड़काने वालों को मालूम है कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो राम राम सत्य है कि तरफ चला जाएगा.
‘कानून को हाथ में लेने वालों का बुरा हश्र होगा’
सीएम ने कहा कि अब अगर कोई जबरन कानून को हाथ में लेगा तो तो उसे भी मालूम है कि कानू उसको फांसी के फंदे तक लेकर जाएगा. अगर आज कोई किसी बेटी बहन की इजज्त के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसका बुरा हश्र होगा. रावण और कुंभकरण की तरह उसकी भी दुर्गति होगी. अगर कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालेगा इसके बाद उसका पुतला ही जलेगा.