यूपी – स्वामी प्रसाद मौर्य बोले: सीएम की बिरादरी का हर आदमी खुद को मान रहा मुख्यमंत्री – INA
सरस्वती बाल मंदिर इंटर काॅलेज के तीसरे तल से कूदकर जान देने वाली दिवंगत छात्रा के घर शोक संवेदना प्रकट करने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे। परिजनों से मिलने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा कि छात्रा के दोषियों को जल्द सजा नहीं मिली और जरूरत पड़ती है तो वह आंदोलन करने के लिए भी फतेहपुर आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय पूरे प्रदेश में महिला अपराध चरम पर है और सरकार केवल महिला सुरक्षा की बात भाषण में ही कहती है। वर्तमान में मुख्यमंत्री की हर बिरादरी का व्यक्ति खुद को मुख्यमंत्री मान रहा है और अधिकांश अपराधी उनकी बिरादरी के ही हैं। उनकी जाति के अपराधियों के सौ खून माफ हैं। दलित, मुस्लिम और पिछड़े समाज के लोगों के साथ कुछ ज्यादा ही घटनाएं हो रही हैं। अपराध करने वाला मुख्यमंत्री का बिरादरी का है, इसलिए सब कुछ जानते हुए भी मुख्यमंत्री गूंगे, बहरे और अंधे बनकर तमाशा देख रहे हैं। वहीं दलित, मुस्लिम और पिछड़े समाज के लोगों पर तुरंत कार्रवाई होती है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के छात्रा के घर पहुंचने के चंद मिनट बाद वहां सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल, हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव समेत अन्य नेता पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। सांसद ने कहा कि इस मामले में त्वरित न्याय के लिए अफसरों से बातचीत की जाएगी और परिवार के साथ पार्टी हमेशा खड़ी है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।