खबर शहर , Diwali: तीन गुना हुई फूलों की कीमत, 40 वाला गेंदा 100 रुपये किलो बिका – INA

दीपोत्सव पर फूल की कीमत में दो से तीन गुना तक का उछाल आ गया है। दिवाली से पहले 40 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा फूल अब 100 रुपये किलो है। वहीं, कमल का फूल 80 से 100 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। अच्छी बिक्री होने से फूल विक्रेताओं के चेहरे खिल गए हैं। शहर में कई स्थानों पर तो फूलों की कमी भी हो गई।

दिवाली पर लोग अपने घर, दुकान आदि को सजाने के लिए फूलों का प्रयोग करते हैं। घर के द्वार पर बंदनवार, फूलों की माला, अशोक के पत्तों से बनी लड़ी से सजावट की जाती है। पूजा स्थल से लेकर सजावट तक के लिए फूलों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में फूलों के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। बुधवार को शहर के बाजारों में छोटा गेंदा 100 रुपये प्रति किलो व बड़ा गेंदा 150 रुपये किलो तक बिका।

दिवाली को इनकी कीमतें और भी बढ़ने की संभावना है। वहीं गुलाब का फूल 250 रुपये किलो से 400 रुपये तक बिका। अलग-अलग स्थानों पर इनके दाम अलग-अलग मिले। लक्ष्मी जी का सबसे प्रिय फूल कमल के एक फूल की कीमत 80 से लेकर 100 रुपये पहुंच गई। सफेद रंग के फूल की कीमत भी 200 रुपये प्रति किलो हो गई। फूल विक्रेता करन सैनी ने बताया कि इस बार बारिश से फूलों की खेती में काफी नुकसान हुआ है, जिससे थोक व खुदरा कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button