खबर शहर , Dengue: बुखार से तपा अलीगढ़, डेंगू के आठ मरीज मिले, 108 हुई मरीजों की संख्या, बर्न वार्ड पर लगा ताला – INA
अलीगढ़ जिले में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा। अस्पतालों की ओपीडी में वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम के मरीजों की लंबी कतार लगी है। 30 अक्तूबर को जिले में डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं। वहीं, जिला अस्पताल और दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में 800 मरीज बुखार के पहुंचे।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में बुधवार को डेंगू के 8 नए मरीज मिले। इनमें पटवारी नगला, बरला, सर सैयद नगर, बाई कला, सर रहमान, एमए नगर में एक-एक और भमोला में दो डेंगू के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 108 हो गई है।
30 अक्तूबर को जिला अस्पताल मलखान सिंह और दीनदयाल अस्पताल में करीब तीन हजार मरीजों ने ओपीडी में चिकित्सकों से परामर्श लिया। इनमें 800 मरीज बुखार, सर्दी, जुकाम से प्रभावित थे। गंभीर अवस्था में आए 10 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। सभी का उपचार जारी है।
जिला अस्पताल के बर्न वार्ड पर लगे ताले
दिवाली पर पटाखे और आग से जलने की घटनाएं जिले में ज्यादा होती हैं। इसके बाद भी 30 अक्तूबर को जिला अस्पताल मलखान सिंह के बर्न वार्ड में ताला लगा था। ऐसे में अगर कोई मरीज आता है, तो उसे कैसे इलाज मिलेगा।
इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा ने बताया कि बर्न वार्ड पूरी तरह से मरीजों के उपचार को तैयार है। फिलहाल अस्पताल में कोई भी ऐसा मरीज नहीं है। मरीज आने पर उसे तुरंत बर्न वार्ड में भर्ती करा उपचार दिया जाता है। इसके लिए स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। शरारती तत्वों के कारण इस वार्ड में ताला लगा हुआ है।