यूपी- IIT कानपुर में दिवाली के कार्यक्रम को दिया मुगलिया नाम, बवाल के बाद बदला – INA
आईआईटी कानपुर में दिवाली के दिन उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया, जब त्योहार से संबंधित एक कार्यक्रम का मुगलिया तर्ज पर “जश्न ए रोशनी” रख दिया गया. मुगलिया तर्ज पर नाम रखने का छात्रों ने जमकर विरोध किया. जिसके बाद पूरे विवाद पर मैनेजमेंट ने हस्तक्षेप किया और फिर कार्यक्रम का नाम बदला दिया गया.
आईआईटी कानपुर में विदेशी छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के लिए दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन डीन ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन की तरफ से किया गया था. इस कार्यक्रम का जब बैनर लगा तो उसमें नाम “जश्न ए रोशनी” लिखा था. इस नाम को लिखा देख कर विवाद हो गया. विवाद खड़ा होता देख मैनेजमेंट ने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया और फिर कार्यक्रम का नाम बदलवा दिया गया.
“जश्न ए रोशनी” पर छिड़ा संग्राम
इस घटना के बाद दिवाली कार्यक्रम का नाम “जश्न ए रोशनी” रखने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. इंटरनेट पर लोगों ने सवाल खड़े किए कि जब विदेशी स्टूडेंट्स को भारतीय त्यौहार की संस्कृति से अवगत कराना था तो मुगलिया नाम रखने की जरूरत क्या थी. इसी के साथ लोगों ने कार्यक्रम का नाम तय करने वालों की मंशा पर सवाल उठाए. वहीं संस्थान के डायरेक्टर मणींद्र अग्रवालका कहना था कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट्स का था और उन्होंने ही शीर्षक रखा था.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जब यह मैनेजमेंट की जानकारी में आया तो इसको बदलवा दिया गया. डायरेक्टर ने कहा कि इसमें संस्थान के किसी कर्मचारी की कोई भूमिका नहीं है. इस कार्यक्रम का बैनर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद यह बहस इंटरनेट पर शुरू हो गई. लोगों का यही कहना था कि एक हिन्दू त्योहार की संस्कृति बताने के लिए मुगलिया नाम रखने की मंशा क्या थी.
विदेशी छात्रों ने समझा दिवाली का महत्व
वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी कहा कि आखिर हिन्दू संगठन कहां है. हालांकि, कार्यक्रम का नाम बदलने के बाद दिवाली का कार्यक्रम अच्छे से मनाया गया और विदेशी स्टूडेंट्स ने भी दिवाली के महत्व को समझा.
Source link