यूपी- फतेहपुर पत्रकार हत्याकांड: चार आरोपी गिरफ्तार, चाकू से गोदकर की थी हत्या – INA

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक पत्रकार की चाकू मारकर हत्या कर दी. पत्रकार को बचाने आए उनके साथी को भी चाकुओं से हमला किया गया. वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने 9 नामजद और 7 अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया है. चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस की शुरूआती जांच में पत्रकार की हत्या जमीनी विवाद में की गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हमलावरों की संख्या 16 बताई जा रही है. उन्होंने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान उनका दोस्त उनके साथ घर पर मौजूद था. हमले में वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना जिले की सदर कोतवाली इलाके के बिसौली गांव की है.

पत्रकार के साथ मौजूद था दोस्त शाहिद

पुलिस के मुताबिक, भिटौरा रोड स्थित बिसौली गांव में रहने वाले दिलीप सैनी एक समाचार एजेंसी में पत्रकार थे. वह प्रापर्टी की खरीद फरोख्त का काम करते थे. बीते बुधवार की रात वह अपने घर पर मौजूद थे. उनके साथ लाला बाजार का रहने वाला उनका दोस्त शाहिद भी था. तभी अचानक 15-16 लोगों की भीड़ ने उनके घर पर हमला बोल दिया.

घर में घुसकर किया चाकू से हमला

आरोपियों ने घर में घुसकर दिलीप पर ताबड़तोड़ चाकू घोप दिए. हमलावरों ने उन्हें बचाने आए शाहिद पर भी चाकुओं से हमला कर दिया. हमलावरों की भीड़ ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि चाकुओं के हमले में घायल हुए दोनों लोगों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल ले जाया गया. जहां दिलीप सैनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, उनके दोस्त शाहिद खान क उपचार चल रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चार आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले पत्रकार दिलीप सैनी लखनऊ के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर और फतेहपुर समेत जिले के कई कस्बों में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. इसी को लेकर रंजिश में उनकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


Source link

Back to top button