देश – त्योहार पर ज्यादा मेकअप करने से निकल रहे पिंपल्स, स्किन केयर में अपनाएं ये उपाय #INA
Festive Season Skincare: इन दिनों त्योहार का सीजन (festive season) चल रहा है. ऐसे में हर कोई सबसे सुंदर दिखने की चाहत रखता है. इसके लिए महिलाएं अपने आउटफिट से लेकर अपने मेकअप सहित ओवरऑल लुक का पूरा ख्याल रखती हैं. लेकिन त्योहार में मेकअप का यूज अधिक करने की वजह से पिंपल्स आने की समस्या आम है. मेकअप प्रोडक्ट्स और गंदगी की वजह से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे त्योहारों के समय चेहरे पर पिंपल्स(Pimples) होने की समस्या का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में स्किन को डीटॉक्स (Skin Detox) करना जरूरी है, जिससे त्वचा मेकअप के बाद भी हेल्दी और चमकदार बनी रहे. यहां दिए गए 5 उपायों को अपनाकर आप स्किन को डीटॉक्स कर सकते हैं और बिना टेंशन मेकअप कर सकते हैं. आइए जानते हैं स्किन को ऐसे करें डीटॉक्स.
पानी और हाइड्रेशन
जहां तक हो, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, जिससे शरीर से मौजूद टॉक्सिन चीजें आसानी से बाहर हो सकें. त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए भी पानी बहुत जरूरी है. इससे पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है.
भाप लें
चेहरे को डीप क्लीन करने के लिए आप भाप लें. इससे स्किन पोर्स खुलते हैं और अंदर जमा गंदगी आसानी से निकल जाती है. हफ्ते में एक बार भाप लेने से त्वचा में सुधार दिखता है.
ग्रीन टी फेस पैक
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को डीटॉक्स करने में काफी मदद कर सकता है. ग्रीन टी को ठंडा कर लें और इसके ठंडे पानी में रूई भिगोकर चेहरे पर लगाएं या ग्रीन टी का पाउडर शहद के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. अगर आप चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें तो यह त्वचा को ठंडक देगा और पिंपल्स को कम करेगा.
हल्दी-बेसन का फेस पैक
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन की डीप क्लीनिंग करते हैं. जबकि बेसन और हल्दी में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं और सप्ताह में दो बार लगाएं तो अन्य समस्याएं भी दूर रहती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें : Diwali 2024: ओवरईटिंग से दिवाली पर पेट फूलकर हो जाए अगर कुप्पा तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.