यूपी – Aligarh News: गोंडा में तीन पर लाइसेंस, लगीं पटाखों की 30 दुकानें, एसडीएम-पुलिस ने बंद कराईं – INA

गोंडा-अलीगढ़ मार्ग स्थित लगसमा इंटर कॉलेज के समीप आतिशबाजी बाजार में पटाखा बिक्री के तीन लाइसेंस पर 30 दुकानें लग गईं। इसकी सूचना पर पर तहसील प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने अवैध रूप से ब्रिकी कर रहे दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर वहां से बाहर किया, लेकिन पुलिस टीम के जाने के बाद दुकानें दोबारा से सज गईं।

अवैध रूप से पटाखा बिक्री की सूचना पर एसडीएम इगलास शाश्वत त्रिपुरारी व कोतवाल सुनील तोमर पुलिस बल के साथ आतिशबाजी बाजार पहुंच गए। पुलिस को आता देख अवैध रूप से बिक्री कर रहे दुकानदारों में भगदड़ मच गई। दुकानदार और उनके सहयोगी सेल्समैन पटाखे लेकर वहां से भाग गए। एसडीएम ने बड़े दुकानदारों के आतिशबाजी बिक्री के लाइसेंस तलब किए। लाइसेंस नहीं दिखाने पर पुलिस प्रशासन ने कई दुकानदारों के करीब दस बड़े कर्टन जब्त कर थाने भेज दिए।

एसडीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखा बिक्री न करें। वैध दुकानदार अपने पास आग बुझाने के संयंत्र उपलब्ध रखें। पुलिस- प्रशासन के जाने के एक घंटे बाद छोटे दुकानदार फिर वहां आ गए। देर शाम तक लोगों ने आतिशबाजी की जमकर खरीददारी की।


Credit By Amar Ujala

Back to top button