देश – Amazon Sale Offers दे रहा HINEX HP Protein Powder पर दिल खोलकर डिस्काउंट, खाने में प्रोटीन और मिनरल्स की कमी होगी पूरी #INA
Amazon Sale Offers: स्टॉक में प्रोटीन पाउडर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से ऑर्डर नहीं कर पा रहे, तो यह डील ऑफर केवल आपके लिए है. इस सेल में आप हाइनेक्स एचपी का प्रोटीन पाउडर धमाकेदार छूट पर ले सकते हैं. बॉडी बिल्डिंग में हाइनेक्स प्रोटीन पाउडर काफी मदद करता है. इसको रोजाना लेने से आप तंदरुस्त और उर्जावान रहेंगे. यह प्रोटीन पाउडर पुरुष व महिलाओं दोनों के लिए उपयोगी है. अगर आपको ओरिजनल प्राइस से किफायती दाम में प्रोटीन पाउडर चाहिए, तो आप इस सप्लीमेंट्स को ले सकते हैं. Amazon Top Deals में ये स्पलीमेंट्स अभी बहुत कम दाम में मिल रहे हैं. इनपर आपको बाजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है.
अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है. ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करने में मदद करता है. मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए और अपनी स्टेमिना बूस्ट करने के लिए आप इसका सेवन रोजाना सही मात्रा में कर सकते हैं. आमतौर पर महिलाओं में कमजोरी, थकान, आलसपन, बालों का झड़ना, नाखून पीले पड़ना जैसी समस्याएं पाई जाती हैं. ये प्रोटीन के कमी की निशानी है. अगर आपके घर में भी किसी महिला को ये परेशानियां हो रही हैं, तो आप उन्हें प्रोटीन पाउडर का सेवन करने के लिए कह सकते हैं. Amazon Sale 2024 में इस वक्त ये प्रोटीन पाउडर आपको बहुत सस्ते में मिल जाएंगे. प्रोटीन पाउडर भी दो तरह का होता है. एक व्हे प्रोटीन पाउडर और दूसरा प्लांट बेस्ड प्रोटीन पाउडर. आप अपनी प्राथमिकता और जरूरत के हिसाब से उचित प्रोटीन पाउडर का सेवन कर सकते हैं.
Best Western Sarees ने किया फैशन वर्ल्ड में कमाल, नहीं हटेगी देखने वालों की नजर
Amazon Sale Offers में HINEX HP Protein Powder पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
इम्यून सिस्टम में प्रोटीन की अहम भूमिका होती है. बीमार पड़ने के बाद बॉडी रिकवरी में यह बहुत बड़ा रोल प्ले करता है. इसलिए अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है, तो आपको प्रोटीन पाउडर का सेवन जरूर करना चाहिए. यह हमें स्वस्थ्य और ऊर्जावान बनाए रखता है. अमेजन सेल में आपको 832 रुपये में 100 ग्राम प्रोटीन पाउडर मिल जाएगा. इनकी क्वालिटी अच्छी है और कंपनी इसके साइड इफेक्ट्स न होने का दावा करती है.
1. HINEX HP- HIGH PROTEIN- 1 KG
हाइनेक्स का यह एचपी प्रोटीन पाउडर बहुत उपयोगी प्रोटीन सप्लीमेंट्स है. इशमें आपको 100% व्हे प्रोटीन मिलेगा. यह प्रोटीन पाउडर 28 तरह के आवश्यक विटामिन और और मिनरल्स से युक्त है. इम्यून सिस्टम बिल्ड करने के लिए इसमें इम्यून सपोर्टिंग माइक्रोन्यूट्रिएंट्स दिया गया है. यह शुगर फ्री और लैक्टोज रहित है प्रोटीन पाउडर है और इसमें प्रोबायोटिक फाइबर होता है, जो आंत के स्वास्थ्य को सही रखता है. Amazon Sale Today में इस प्रोटीन पाउडर को आप 10% डिस्काउंट पर अपना बना सकते हैं.
इस प्रोटीन पाउडर को खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो बैलेंस्ड डायट को मेंटेन करना चाहते हैं. फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए यह बहुत अच्छा प्रोटीन पाउडर है. इसका फ्लेवर वनीला है. फुल बॉडी मैनेजमेंट के लिए यह जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है. HINEX HP- HIGH PROTEIN- 1 KG Price: Rs 2,835
2. Hinex HP High Protein Beverage Mix
मॉर्निंग ब्रेकफास्ट को हेल्दी बनाना है, तो आप हाई प्रोटीन ब्लेंड वाला यह हाइनेक्स प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं. इस प्रोटीन पाउडर में प्रति 100 ग्राम पाउडर में 45 ग्राम का प्रोटीन है. मसल्स को मजबूत बनाने के लिए यह अच्छा प्रोटीन पाउडर है. बॉडी रिकवरी में भी यह पाउडर मदद करता है. थकान और कमजोरी दूर करने के लिए आप यह हाई प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं. Amazon Sale 2024 में इस प्रोटीन पाउडर पर 10% की छूट है.
यह ड्रिंक पीने के बाद आप पूरे दिन एनर्जेटिक फील करेंगे. यह रिच और क्रीमी टेस्ट वाला बहुत स्वादिष्ट प्रोटीन पाउडर है. इसे आप मसल्स हेल्थ इंप्रूवमेंट और ओवरऑल वेल बीइंग के लिए रोजाना अपने डायट में शामिल कर सकते हैं. सही मात्रा में इसका सेवन करने से आपको अच्छी मसल ग्रोथ और रॉक सॉलिड बॉडी मिलती है. Hinex HP High Protein Beverage Mix Price: Rs 1,282
3. HINEX DM -DIABETES CARE
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह प्रोटीन पाउडर खासतौर पर डायबिटीज पेसेंट्स के लिए बना है. इस प्रोटीन पाउडर को डायबिटीक लोग सप्लीमेंट्स के तौर पर ले सकते हैं. इसमें ब्लड ग्लूकोज स्पाइक्स और लोड को कम करते हुए पोषण को बेहतर बनाने की क्षमता है. यह प्रोटीन पाउडर पोषक तत्वों की मात्रा और अनुपात का एक परफेक्ट मिश्रण है. इस प्रोटीन पाउडर में आपको सभी आवश्यक विटामिन और मिनरल्स मिल जाएंगे.
Amazon Sale Today में इस प्रोटीन पाउडर को आप छूट के साथ मात्र 895 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस प्रोटीन पाउडर में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स और ग्लाइसेमिक लोड है. मधुमेह प्रोटीन पाउडर में हाई फाइबर सामग्री होती है, जो FOS, अल्फा लिपोइक एसिड, टॉरिन, कार्निटाइन और इनोसिटोल से समृद्ध होता है. HINEX DM -DIABETES CARE Price: Rs 895
4. Hinex ST Nutritional Meal Replacement Drink
पौष्टिक भोजन के लिए आप हाइनेक्स एसटी का यह सप्लीमेंट ड्रिंक ले सकते हैं. इस प्रोटीन पाउडर में आपको प्रति 100 ग्राम में 19 ग्राम प्रोटीन मिलेगा. यह प्रोटीन पाउडर कई तरह के आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर सप्लीमेंट्स है. थकान को कम करने और मांसपेशियों की ताकत और फुल बॉडी हेल्थ को बनाए रखने के लिए आप यह प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं. Amazon Sale Offers में इस प्रोटीन पाउडर पर 10% की छूट है.
सेल में यह प्रोटीन पाउडर काफी किफायती दाम में मिल रहा है. टेस्टी क्रीमी टेस्ट होने की वजह से इसे आप रोजाना पी सकेंगे. यह हिनेक्स एसटी मील रिप्लेसमेंट ड्रिंक पोषण संबंधी कमी को पूरा करता है. भारतीय आहार में आमतौर पर पाए जाने वाले पोषण संबंधी कमी को पूरा करने के लिए इसे तैयार किया गया है. Hinex ST Nutritional Meal Replacement Drink Price: Rs 832
5. HINEX ST Plus Balanced Nutritional Formula
हिनेक्स का यह प्रोटीन पाउडर अपने आप में सभी पोषण का पावरहाउस है. इस HINEX ST प्लस में एक संतुलित पोषण फार्मूला है, जो 22 ग्राम हाई क्वालिटी वाले प्रोटीन, प्रोबायोटिक्स और 28 आवश्यक विटामिन और मिनरल्स से मिलकर बना है. फुलबॉडी हेल्थ और बॉडी मेंटनेंस के लिए आप यह प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं. Amazon Sale 2024 में 995 रुपये के इस प्रोटीन पाउडर को आप 895 रुपये में अपना बना सकते हैं.
इसमें इंटेस्टाइन को हेल्दी रखने की क्षमता भी है. यह प्रोबायोटिक्स वाला प्रोटीन पाउडर मसल्स को मजबूत बनाता है. हाई फीवर के बाद बॉडी रिकवरी में सुधार के लिए भी इस प्रोटीन पाउडर को आप ले सकते हैं. अच्छी सेहत के लिए रोजाना इस स्वादिष्ट स्वाद वाले प्रोटीन पाउडर का आनंद लें और पूरे दिन ऊर्जावान बने रहें. HINEX ST Plus Balanced Nutritional Formula Price: Rs 895
Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.