खबर शहर , Hathras: गाय को पीटने से रोका तो गोरक्षक और उसके भाई को पीटा, 16 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दो हिरासत में – INA
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव कुरावली में 2 नवंबर को गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने एक गो रक्षक व उसके भाई को बुरी तरह से पीटा। इसमें दोनों घायल हो गए। गोरक्षक ने मुरसान कोतवाली में 16 लोगों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गो रक्षक ओंकार सिंह निवासी कुरावली मुरसान ने बताया कि 2 नवंबर की सुबह 10 बजे गांव के आस्मीन, इरबीन, जुरबीन, गयासुद्दीन, अभिषेक, इश्ताक, वकील, ताजुद्दीन, आमीन, मोमीन, सुनील, अब्बू, अखिलेश, इशाक, इस्फाक, बंटी मिलकर एक निराश्रित गाय को बुरी तरह से मारते हुए ले जा रहे थे। इसमें सुनील को छोड़ कर बाकी 15 लोग दूसरे समुदाय के हैं।
आरोप है कि जब उन्होंने गाय को पीटने का विरोध किया तो आरोपियों ने एक राय होकर उन्हें पीट दिया। इसका शोरगुल सुनकर ओंकार सिंह का छोटा भाई प्रकाश सिंह जब उन्हें बचाने आया तो आरोपियों ने लाठी, डंडा, सरिया और फावड़ा लेकर हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में देख गांव वालों ने दोनों को बचाया है। ओंकार सिंह किसान हैं और खेती करते हैं। उनके भाई प्रकाश यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल दोनों का उपचार जारी है।
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। घायल गोरक्षकों का उपचार कराया जा रहा है।